नोटबंदी के बाद देश भर में लोगों से सामने कैश की किल्लत खड़ी है। जसके बाद बैंक में लोगों की लम्बी लाइन देखने को मिल रही हैं । ऐसी ही लाइन यूपी के औरैया जिले के एक बैंक में भी देखने को मिली। लेकिन ये लाइन पैसों के लिए बाकि गरम कपडें के लिए लगी थी । आप को ये बात शायद अजीब लग रही हो लेकिन ये सही है।यूपी के औरैया में एक अनोखा बैंक खुला है जिसमे कपडे मिलते हैं। आम बैंकों में भले ही इस नोटबंदी के दौर में सभी तरह की नोट न मिलें लेकिन इस बैंक में आप को हर साइज़ के कपडे मिल जायेंगे।

ये हैं इस बैंक की पूरी कहानी

  • नोटों के बैंक के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन कपड़ों के बैंक के बारे में आप ने पहली बार सुना होगा।
  • उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बैंक ऐसा भी है जिसमे गरीब पुरुष ,महिला और बच्चो को निशुल्क ऊनी वस्त्र दिये जा रहे।
  • कुछ समाजसेवियो ने औरैया में एक वस्त्र बैंक खोला है।
  • जिसमे गरीब व असहाय लोगो को फ्री मे कपडे दिये जा रहे है।
  • ये अनूठी पहल की है औरैया शहर के कुछ खास युवा समाजसेवियो ने।
  • दरअसल कुछ दिनो पहले शिवम विश्नोई नाम के एक युवा को बस स्टैंड के पास कुछ लोग सर्दी मे कांपते हुए नज़र आये।
  • विश्नोई ने जब उनसे पुछा तो पता चला उनकेपास सर्दी से बचाव के लिये कोई गर्म कपडे नही है।
  • जिसके बाद शिवम विशनोई ने कुछ युवा लडको की टीम तैयार की।
  • जो गली मोहल्ले मे जा कर घर मे अनुपयोगी कपडो को गरीबो के लिये दान मे देने की बात बताते थे।
  • जिसके बाद इन्होंने लोगो से कपडे इकठ्ठा किये।
  • जब कई सारे कपडे एकत्रित हो गये।
  • तो शिवम विश्नोई और उनके साथी युवाओं ने कपड़ों का एक बैंक खोला।
  • इस बैंक में वो गरीब और असहाय लोगो को कपडे निशुल्क मे उपलब्ध कराने लगे।
  • शिवम विशनोई और उनकी टीम प्रतिदिन शहर के मोहल्लो मे घर घर कपडो को लेकर आते है और वस्त्र बैंक मे जमा कराते है।
  • विशनोई और उनके साथियों की इस एक छोटी सी पहल ने बहुत से लोगों को भी जागरूक किया है।
  • जिसके बाद बहुत से प्रतिष्ठित लूग भी आगे आये और इस बैंक को अपना योगदान दे रहे हैं।
  • इस बैंक से आने से अब गरीबो को तन ढकने के लिये वस्त्र मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :देखें तस्वीरें: नोटबंदी से मारे गए लोगों को सीएम अखिलेश ने दी आर्थिक मदद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें