Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक दिन में कोरोना संदिग्धों के एक लाख से अधिक नमूने टेस्ट कर,टेस्टिंग के मामले में उत्तरप्रदेश बना देश का पहला राज्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना संदिग्धों के एक लाख से अधिक नमूने टेस्ट कर,टेस्टिंग के मामले में देश में रिकॉर्ड बना है। हालांकि प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार तेज होने के साथ संक्रमितों की पहचान तेजी से हो पा रही है कई जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है।

सूबे के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में रविवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी। एक दिन में एक लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 सैम्पल की जांच की गयी है। पूल टेस्ट के तहत कुल 4,073 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,803 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 270 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जिलों में एक हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए।

Related posts

आगरा: गाय को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल से टकराई स्कॉर्पियो गाड़ी

UP ORG DESK
5 years ago

मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, STF ने मुठभेड़ में पकड़ा इनामी टीटू अहेरिया, टीटू के खिलाफ दर्ज हैं डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे, STF लखनऊ की बुलंदशहर में कुख्यात से मुठभेड़, खुर्जा देहात में एसटीएफ ने मुठभेड़ में पकड़ा इनामी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मोदी अमित शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस है ये : मायावती

UP ORG DESK
5 years ago
Exit mobile version