उत्तर प्रदेश में चुनाव अपने चरम पर है. आज पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के सिलसिले में नेताओं का रैलियों और भाषणों को दौर जारी है. सभी दलों के स्टार प्रचारक मैदान में उतर आए हैं. चुनावी त्यौहार में सियासत के हर रंग को देखा जा सकता है. इसी रंग के तहत अमरोहा में लगा है घोड़ा मेला. जिसकी चर्चा जोरों पर है और इस मेले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चुनावी त्यौहार में लगा घोड़ा मेला

  • सियासी सरगर्मी के बीच अमरोहा में घोड़ा मेला लगा हुआ है.
  • आम लोगों के बीच यह घोडा मेला चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • सियासदानों के नाम रखकर घोड़ों की बिक्री की जा रही है.
  • एक घोड़े का नाम मोदी रखा गया है.
  • मोदी नाम के घोड़े की बोली 3 लाख रुपये की लगी.
  • अखिलेश के नाम के घोड़े की बोली 1.30 लाख रुपये की लगी.
  • मायावती के नाम के घोड़ी की बोली 2 लाख रुपये की लगी है.
  • चुनाव परिणाम के बाद कौन बाजी मारेगा, यह तो एक महीने बाद पता चलेगा.
  • फ़िलहाल इस घोड़ा मेला में मोदी नाम के घोड़े ने बाजी मारी है.

यह भी पढ़ें: संगीत सोम का भाई गिरफ्तार, पोलिंग बूथ पर हथियार लाने का आरोप!

यह भी पढ़ें: प्रदेश में अब तक मतदान का ग्राफ काफी अच्छा-टी.वेंकटेश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें