अखिलेश यादव सरकार पर्यटकों को एक नई सौगात देने जा रही है। प्रदेश में लखनऊ से होते हुए आगरा से वाराणसी के बीच 18-20 सीटों वाली एयरलाइन सर्विस जल्द ही शुरू की जाएगी। लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर के बीच भी इसी तर्ज पर एयरलाइन सर्विस भी शुरू की जाएगी।

इसके लिए केंद्र सरकार को कुछ प्रस्ताव भेजे गए थे जिनको केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। करीब 300 करोड़ की पर्यटन परियोजना को प्रदेश में जल्दी ही लागू किया जाएगा।

प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि यपूी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति लागू की है। इसके तहत राज्य भर में पर्यटन विभाग के जो होटल बंद थे उन्हें निजी क्षेत्रों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसके अलावा गेस्ट हाउस का भी सुंदरीकरण और और मिलने वाली सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही हर धार्मिक स्थल को 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 25 जून से आम फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा।

प्रदेश सरकार इसके अलावा वाराणसी में भी पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा देने की योजनाओं पर काम कर रही है। जिसके तहत एक घाट से दूसरे घाट तक जाने के लिए रिवर क्रूज का निर्माण किया जायेगा जिसकी लागत 13 करोड़ रूपये है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें