टिहरी बाँध में पानी का स्तर कम हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने जलस्तर गिरने का हवाला देकर आज से दिल्ली सरकार को पानी की सप्लाई रोक देने की चेतावनी दे दी है।

190 मिलियन गैलन पानी की सप्लाई होगी ठप्प:

  • उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने दिल्ली सरकार को पानी की सप्लाई बंद करने की चेतवानी दी है।
  • इसका कारण टिहरी बाँध में जलस्तर का कम होना बताया जा रहा है।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस विषय पर कहा कि, उन्होंने यूपी सरकार से मामले में बात कर ली है।
  • उन्होंने मौखिक तौर पर जानकारी दी है कि, दिल्ली में पानी की सप्लाई की समस्या नहीं होने देंगे।
  • सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र लिख कर दिल्ली सरकार को सूचित किया है की 190 मिलियन गैलन पानी की सप्लाई बंद की जाएगी।
  • जिस वजह से सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट को समस्या हो सकती है, जिनकी निर्माण कैपेसिटी रोजाना 240 मिलियन गैलन है।
  • हरियाणा में भी जलस्तर निम्न स्तर पहुँच गया है।
  • हरियाणा के भी हथिनीकुंड डैम में भी जलस्तर अपने निम्न स्तर पर पहुँच चुका है।
  • दूसरी ओर वजीराबाद तालाब में सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद भी तालाब का जलस्तर 674.5 से 670 तक पहुँच गया।
  • उत्तराखंड के टिहरी बाँध में जलस्तर को लेकर संशय बना हुआ है, ऐसे में खुद सूखे की समस्या से जूझ रहा उत्तर प्रदेश दिल्ली की आपूर्ति कब तक पूरी कर सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें