हरदोई के शाहाबाद पहुंची उत्तर प्रदेश की महिला बाल विकास विभाग की अध्यक्ष सरिता भदौरिया।

महिला बाल विकास विभाग की चेयरमैन ने किया तहसील व कोतवाली का निरीक्षण
सरिता भदौरिया पहुंची कोतवाली शाहाबाद परखी हकीकत
महिलाओं एवं बाल बंदियों के बारे में कोतवाल से ली जानकारी
इस मौके पर मिर्जापुर से विधायक सुचिस्ता मौर्या शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी रही मौजूद

हरदोई के शाहाबाद पहुंची उत्तर प्रदेश की महिला बाल विकास विभाग की अध्यक्ष सरिता भदौरिया।उन्होंने तहसील और शाहबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

महिला बाल विकास विभाग की अध्यक्ष का काफिला सीधे कोतवाली शाहाबाद पहुंचा।यहां पर उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर और महिला उत्पीड़न रजिस्टर का बारीकी से जांच की जिसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त शाहाबाद कोतवाल शिव शंकर सिंह ने महिलाओं के लिए आवास ना होने की समस्या से अवगत कराया और महिला बंदियों के लिए कोई बैरंग ना होने की जानकारी दी।

अध्यक्ष ने शाहबाद तहसील का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर मिर्जापुर की विधायक सुचिता मोर्य एवं शाहाबाद की क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी शाहबाद एसडीम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ तहसीलदार अवधेश कुमार मौजूद रहे।अध्यक्ष के जाने के बाद प्रशासन के जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें