उत्तर प्रदेश की सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें !

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]Uttar Pradesh Top News Till 10 AM Today 30 Oct 2018[/penci_blockquote]

लखनऊ –  वीआईपी कल्चर खत्म करने का शासनादेश दिया, सरकारी अस्पतालों में वीआईपी सिस्टम खत्म, किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगा VIP इलाज, किसी मंत्री,नेता,अफसर को नहीं मिलेगा VIP इलाज, अब सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी प्रतिपूर्ति, प्राइवेट अस्पताल में नहीं मिलेगी प्रतिपूर्ति, सरकारी अस्पतालों में न होने पर मिलेगा इलाज, सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध न होने पर सुविधा, अनुपालन कराने को विभाग ने आदेश जारी किया, इलाहाबाद HC ने जनहित याचिका पर दिया था आदेश।

लखनऊ – यूपी कैबिनेट की लोकभवन में बैठक आज, आ सकता है वाहनों के रंगों से संबंधित प्रस्ताव, बसों, टैक्सियों के रंगों का प्रस्ताव आ सकता है, सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहनों का रंग भी होगा तय, यूपी-जापान के मसौदे को मिल सकती है मंजूरी, फूड वैल्यू चेन के विकास का है मसौदा, यूपी-एमपी सीमा का इलाका फ्री जोन हो सकता है, एमपी सीमा पर वाहनों को मिल सकती है टैक्स में छूट, चित्रकूट के कुछ इलाकों के लिए होगी टैक्स में छूट, कैबिनेट में आज आ सकता है इससे जुड़ा प्रस्ताव, यूपी मोटरयान कराधान एक्ट संशोधन प्रस्ताव, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा प्रस्ताव लाया जा सकता है, विभाग की अराजपत्रित सेवा नियमावली मंजूरी हो सकती है।

लखनऊ – सीएम शाम 6 बजे अयोध्या पर प्रेजेंटेशन देखेंगे, दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा, 4 से 6 नवंबर तक अयोध्या में होंगे कार्यक्रम, 6 नवंबर को अयोध्या में मनाई जाएगी दिवाली, मुख्यमंत्री आवास पर सीएम ने बुलाई है बैठक, अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा।

लखनऊ – देश की पहली स्वदेशी ट्रेन जल्द उतरेगी पटरी पर, स्वदेशी ट्रेन-18 का ट्रायल चेन्नई से किया गया, सोमवार को चेन्नाई से यूपी के लिए रवाना किया गया, ट्रेन-18 चान दिन में पहुंच जाएगी उत्तर प्रदेश, 2 नवंबर से सहारनपुर-मुरादाबाद के बीच होगा ट्रालय, 80 दिन चलेगा ट्रायल,जांची जाएगी ट्रेन की स्पीड।

लखनऊ – वर्षा जल संचय कड़ाई से लागू की जाएगी, आवास, शहरी नियोजन विभाग ने दिए निर्देश, शासनादेशों का हवाला देते हुए जारी किए निर्देश, प्रदेश में गिरते भूजल स्तर से सरकार चिंतित।

लखनऊ – रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में मरीजों को दिक्कत, अव्यवस्था का शिकार रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, अस्पताल में वार्ड ब्वाय, नर्सों के भरोसे रहते हैं मरीज, लोगों ने की डॉक्टरों के गैरहाजिर रहने की शिकायत।

लखनऊ – आज लखनऊ में निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस, नक्खास से निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस, इमामबाड़ा नाजिम साहब से 1 बजे शुरू होगा जुलूस, कर्बला तालकटोरा तक जाएगा चेहल्लुम का जुलूस।

लखनऊ – शिवपाल के बाद आशीष पटेल पर सरकार बेहरबान, अपना दल अध्यक्ष आशीष पटेल को मिला बंगला, आशीष पटेल को मिला एनडी तिवारी का बंगला, लखनऊ में आवंटित करने का किया था अनुरोध, लखनऊ में कार्यालय करने का किया था अनुरोध।

फतेहपुर – ट्रक ने स्कूल बस में मारी टक्कर, बस में सवार एक दर्जन बच्चे घायल, पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा, हुसेनगंज के बेरागड़ीवा के पास की घटना।

वाराणसी – अवैध शराब का जखीरा किया बरामद, कंटेनर में लाखों कीमत की शराब बरामद, पुलिस ने अवैध शराब की 239 पेटी पकड़ी, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, हरियाणा ब्रांड की शराब की खेप बरामद, रोहनियां क्षेत्र की पुलिस ने की बरामदगी।

वाराणसी – बीमार यात्री की एयरपोर्ट पर मौत, जमकर हंगामा, इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से ले जाना था दिल्ली, अधिकारियों से हुई कहासुनी, समझाने में छूटे पसीने, एयरपोर्ट पर देरी से पहुची एयर एंबुलेंस, उपलब्ध नहीं कराई गई चिकित्सकीय सेवा, वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट का मामला।

वाराणसी – कैंट रेलवे स्टेशन से जंग एकता यात्रा रवाना, पटेल की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होंगे यात्री, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाई, जन एकता यात्रा ट्रेन को किया गया रवाना, वाराणसी से बड़ोदरा के लिए जन एकता यात्रा रवाना, “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हरदोई – बच्चों का रूझान बढ़ाने के लिए स्कूल को बना दिया बस, बस रूप में प्राइमरी पाठशाला बच्चो के आकर्षण का केंद्र, अध्यापक की सोंच ने बदल दी स्कूल की दशा और दिशा, सण्डीला इलाके के जलालपुर का है प्राथमिक स्कूल।

महोबा – मुख्य सचिव के आदेश न मानने पर कार्रवाई, मुख्य सचिव परिषदीय शिक्षा ने दिए थे आदेश, आदेश न मानने पर डीएम ने की कार्ऱवाई, BSA, सभी ABSA का 1माह का वेतन रोका गया, 15 अक्टूबर तक के निरीक्षण की नहीं सौंपी रिपोर्ट, अप्रैल से सितम्बर तक की रिपोर्ट एक साथ जमा करें, डीएम के आदेश से अधिकारियों में हड़कम्प।

फैजाबाद – संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, तालाब में डूबने से हुई युवकी की मौत, तालाब से निकाला गया युवक का शव, थाना खंडासा के धरौली गांव का मामला।

जौनपुर – अस्पताल के शौचालय में बच्चा जन्मा, महिला ने बच्चे को शौचालय में दिया जन्म, शौचालय में प्रसव की सूचना से हड़कम्प, जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य, वार्ड में कराया भर्ती, सदर के जिला महिला अस्पताल का मामला।

अमेठी – बारूद की ढेर पर बैठा अमेठी कस्बा, बदायूं से सीख नहीं ले रहा दमकल विभाग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, मानको को ताख पर रखकर अवैध पटाखे बेंच रहे, दीपावली आते ही गुलजार हुई व्यापारियों की दुकानें,लाइसेंस के नाम पर सिर्फ हो रही है खानापूर्ति, लाइसेंस दो दिन का लेकिन कारोबार 365 दिन का।

ललितपुर – वृद्ध जनों का सहारा बनेगा ‘सवेरा पहल’, बुजुर्गों से घर घर जाकर पुलिस पूछेगी परेशानी, सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए टीम गठित, एसपी डॉ ओपी सिंह कार्य को जनता ने सराहा, यूपी में एसपी की सवेरा पहल बनेगी मिसाल।

लखीमपुर खीरी– शत्रु सम्पतियों का गृह मंत्रालय ने मांगा ब्योरा, 4 तहसीलों में 131 हेक्टेयर संपत्ति चिन्हित की, सम्पतियों पर कब्जे को लेकर रिपोर्ट भी तलब की, दुश्मन देश की नागरिकता लेने वालों की सम्पत्ति कब्जे में, प्रशासनिक लापरवाही से अवैध रूप से लोगों का कब्जा, मितौली तहसील में सबसे ज्यादा 96 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति।

लखीमपुर– दुधवा के बाघ छेदीलाल को लखनऊ जू में उम्रकैद, 5 लोगो की जान लेने वाले बाघ को उम्रकैद, बाघ को अलग बाड़े में बंद किया गया, आंख में बीमारी होने के चलते बना था आदमखोर, दुधवा के बफरजोन मुस्तफाबाद से कैद किया गया था बाघ।

कन्नौज– आरटीओ बाबू से लूट का मामला, पुलिस नहीं कर पाई लुटेरों को अरेस्ट, लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज वायरल, वीडियो वायरल कर पुलिस ने मांगा जनसहयोग, प्रदेश के सभी थानों में भेजे गए लुटेरों के वीडियो।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh TOP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें