उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन.

 

अमेठी:

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रानीगंज के दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों ने रायबरेली अयोध्या फोरलेन निर्माण में अधिगृहीत भूमि के मुवावजे व भुगतान में अनियमितता की शिकायत उपजिलाधिकारी से करते हुए कार्यवाही की मांग की।

निर्धारित समय सीमा में समस्या का निराकरण न होने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी।

रायबरेली अयोध्या फोरलेन निर्माण में अधिगृहीत व्यापारियों की भूमि के मुवावजे में कानून कायदे के विरुद्ध कायम करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों व्यापारियों ने व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष गोकुल चन्द कौशल की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा ।

व्यापारियों ने राजस्व ग्राम भीखनपुर व दौलतपुर अन्तर्गत उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की भूमि व भवनों को शामिल किया गया है किन्तु जो प्रतिकर निर्धारित किया गया है वह बहुत कम है । उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में व्यापारी नेताओ ने पुनः सर्वे कराकर सर्किल रेट से चार गुना दर पर भुगतान करने की मांग की है ।ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापारी नेता अमित शर्मा राधेश्याम मौर्य ध्रुव कुमार कौशल राजू दुर्गेश गुलाब चन्द जय प्रकाश इरफान मेराज सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें