उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में V For PPL Welfare Society ने ‘समुत्कर्ष अभ्युत्थान अभियान’ आयोजित किया. जिसकी शुरुआत आज जिले के अकोला ब्लॉक में लाला प्रधान ने की.

पुलिस अधीक्षक और कर्नल रहे मुख्य अतिथि:

आगरा जिले में लोगों के उत्थान और सेवा निवृत्त सैन्य कर्मियों को समाज के उत्थान से जोड़े रखने की कड़ी में ‘समुत्कर्ष अभ्युत्थान अभियान’ का आयोजन किया गया.

जिसमें ग्राम प्रधान सहित पुलिस अधीक्षक और कर्नल विजय तोमर शामिल हुए. वहीं बड़ी संख्या ने लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करवाई.

यह कार्यक्रम सैनिक और युवाओं को समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने के उद्देश्य से अग्रवाल मैरिज होम में आयोजित किया गया ।

550 सेवा निवृत्त सैन्य कर्मी हुए शामिल:

जिसमें करीब 550 सेवा निवृत सैन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रहे।

इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा सामाजिक सहयोग के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

“गाँव का मुद्दा गाँव मे निबटिएं, थाना कचहरी हम क्यों जाएं” के साथ ही उन्होने S-10 कार्यक्रम के बारे मे बताया।

उन्होने अपील की, प्रत्येक गाँव से दस व्यक्तियों का समूह डिजिटल माध्यम से प्रशासन का सहयोग करे, जिनमें पूर्व सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रह सकती है।

कर्नल ने की पूर्व सैनिकों से सहभागिता की अपील:

कर्नल विजय तोमर ने पूर्व सैन्य समायोजन के अंतर्गत सभी सैनिकों से आग्रह किया कि संस्थान द्वारा प्रदत्त मार्ग पर चल कर वे आज भी जनोपयोगी कार्य कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, पूर्व सैनिक देश की धरोहर हैं और समाज व प्रशासन के मध्य एक कड़ी का काम कर सकते हैं।

प्रत्येक व्यक्ति उच्च अधिकारी तक नहीं जा सकता पर एक सही नहीं होने पर व्यवस्था की जा सकती है। प्रशासन पूर्ण रूप से उनके साथ है. लेकिन प्रत्येक नागरिक को इसमे अपना योगदान करना पड़ेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें