अब कानूनी शिकंजे में फंसी यूक्रेन में फंसी वैशाली-एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी गांव की प्रधान।

पंचायती राज की नियमावली से किया गया खुला खिलवाड़

 

एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई गांव की मुखिया वैशाली यादव वहां से निकलने के बाद कानूनी शिकंजे में फंसती हुई नज़र आ रही है।हरदोई के पंचायती राज व्यवस्था को खिलवाड़ समझने वाली वैशाली के ऊपर कार्रवाई होना लगभग तय है।एडीएम ने बताया कि मामले में उनको नोटिस भेजा जाएगा।

बताते चलें कि हरदोई की साण्डी ब्लाक की ग्राम पंचायत तेरा पुरसौली से गांव की मुखिया चुनी गई वैशाली यादव एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई हुई थी। इसी बीच यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई छिड़ गई जिसके चलते वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हज़ारों भारतीयों के साथ वैशाली भी फंस गई। यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुई लड़ाई ने इसकी पोल खोल कर रख दी। बताया गया है कि वैशाली के यूक्रेन जाने के बाद से वैशाली के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह यादव गांव के मुखिया की सारी ज़िम्मेदारी निभाने लगे। इतना ही नहीं सरकारी लेन-देन भी होता रहा।पोल खुलने के बाद हरकत में आए अफसरों ने कार्रवाई का ख़ाका खींचना शुरू कर दिया।इस बारे में एडीएम वन्दना त्रिवेदी ने बताया है कि यूक्रेन में फंसी वैशाली रोमानिया पहुंच चुकी है।उनके भारत लौटते ही पंचायती राज नियमावली से खिलवाड़ करने को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उनके खिलाफ कौन-कौन सा आरोप है,उसकी सारी जानकारी जुटाई जा रही है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें