• रामानुज आश्रम में वैष्णो भक्तों ने धूम धाम संग भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।
  • उक्त अवसर पर प्रातः काल से ही भगवान की सेवा अर्चना होने लगी।
  • भगवान शालिग्राम का दूध, दही, घी, शक्कर, मधू एवं पंचामृत तथा गंगाजल से से अभिषेक किया गया।
  • 1000 तुलसी दल से भगवान का वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा सहस्त्रार्चन संपन्न हुआ।
  • ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि उनके जैसा पंडित, ज्ञानी, गायक, संगीतकार, योद्धा, योगी ,राजा, मित्र ,प्रेमी, पुत्र शायद ही कोई दूसरा हुआ हो।
  • द्वारिकाधीश बनकर सुदामा जैसे अकिंचन ब्राह्मण के चरणों में बैठे बड़े-बड़े योद्धाओं को पराजित किया और जरूरत पड़ने पर अपने भक्तों की रक्षा के लिए रणछोड़ भी कहलाए।
  • 7 वर्ष की अवस्था में 7 दिन 7 रात गोवर्धन को उंगली पर उठाए रखा।
  • उक्त अवसर पर महिलाओं ने सोहर, भजन इत्यादि गाकर खूब आनंद उठाया।

इनपुट- संवाददाता अविनीश मिश्रा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें