• देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra modi) ने शुक्रवार सुबह 11:15 बजे नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर अपने संसदीय क्षेत्र में रवाना किया था। प्रयागराज और कानपुर स्टेशन होते हुए रात 9:40 बजे ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में रेल मंत्री पीयूष गोयल(Piyush Goyal) के साथ ही रेलवे बोर्ड के चैयरमैन व अन्य अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया। 10 घंटा 25 मिनट बाद स्टेशन पर पहुंची ट्रेन को सेलेब्रिटी मानते हुए तमाम लोग देखने पहुंचे थे। देखें तस्वीरें आगे की स्लाइड्स में…
  • भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी.
  • नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए खाने-पीने का सामान उनके टिकट का हिस्सा होगा. यानी वह इसे विकल्प की तौर पर ‘चुन या हटा’ नहीं सकते हैं, जैसा कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में होता है.
  • भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन T-18 का ट्रायल इन दिनों चल रहा है. माना जा रहा है कि देश में बनी यह ट्रेन भारत में रेल क्रांति की शुरुआत करने वाली साबित होगी. अब इस ट्रेन ने स्‍पीड के मामले में नया रिकॉर्ड बना डाला है.
  • ट्रेन-18 में अलग से कोई इंजन नहीं है. इस रेलगाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे लगे हैं. यह पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी.
  • वंदे भारत जिसका नाम ट्रेन18 भी है,
  • वह दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।
  • बीच में यह कानपुर और प्रयागराज पर रुकेगी।
  • पीएम मोदी ने बताया कि बिजली वाली ट्रेन चलाने से काफी फायदे होंगे। इससे प्रदूषण कम होगा और डीजल पर होने वाला खर्च भी बचेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें