वाराणसी । बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी कॉम्पलेक्स से एक बार फिर कोरोना मरीज के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसकों लेकर परिजन धरने पर बैठ गए है। वही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे ढूंढने में लगी हुई है। वहीं इससे पहले भी कई कोरोना मरीज वार्ड से भाग चुके हैं।

बुधवार आधी रात के बाद से लापता।

जनपद वाराणसी के रोहनिया निवासी 60 वर्षीय मरीज को चोट लगने के बाद ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया था। जहां उसका सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कुछ दिन पहले ही सुपरस्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया था। बुधवार आधी रात के बाद से ही वह लापता है। इधर सूचना मिलने पर बीएचयू पहुंचे परिजनों ने हंगामा मचाया।

अस्पताल प्रशासन की माने तो देर रात किया गया डिस्चार्ज।

वही अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संबंधित मरीज को रात करीब 1:30 बजे ही डिस्चार्ज कर दिया गया था।जबकि परिजनों का आरोप है कि मरीज अब तक घर नहीं पहुंचा। बीएचयू सिंहद्वार पर प्रदर्शन कर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

इससे पूर्व भी कई ऐसे मामले आए सांमने।

बता दे कि बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स से पिछले महीने अगस्त में 9 तारीख को बिहार निवासी युवक के भागने, 22 अगस्त को डाफी निवासी युवक के आइसोलेशन वार्ड से भागने के बाद उसका शव मिला था। वहीं एक युवक के कूदकर जान देने की घटना हुई थी।

28 अगस्त को भी प्रयागराज निवासी कोरोना मरीज युवक(22) कोविड वार्ड से भाग गया था। आज 3 सिंतबर को भी एक कोरोना मरीज(60) के लापता होने की घटना ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

इनपुट- विवेक पांडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें