वाराणसी : प्रधान मंत्री मोदी के रोड शो में 31 स्थानों पर इवेंट का कार्यक्रम हुआ आयोजित।

भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में मोदी जी के रोड शो के लिए कुल 11 बीट बनाए गए। प्रत्येक बीट के लिए हर पदाधिकारी को दायित्व दिया गया जिसमें मलदहिया चौराहा सिद्धार्थ शर्मा, लोहा मंडी नंदजी पांडेय, लहुराबीर अशोक यादव, रामकटोरा नवीन कपूर, पिपलानी कटरा अशोक पटेल, कबीरचौरा गिरीश श्रीवास्तव, लोहटिया रविशंकर सिंह, मैदागिन विपुल गुजराती, बुलानाला महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, नीचीबाग वैभव कपूर, चौक आलोक श्रीवास्तव, सभी रूट पर साज सज्जा के लिए संदीप केसरी को दायित्व सौंपा गया।

जिन 31 पॉइंट पर इवेंट का आयोजन किया गया। उसमें मलदहिया चौराहा पटेल जी की मूर्ति के पास शंखनाद, प्लाजा बिल्डिंग के सामने हस्तशिल्प कला, ठाकुर प्रसाद के सामने शहनाई जुगलबंदी, विशुद्धानंद कानन आश्रम के पास किसान व आवास योजना, सीवी मार्ट के पास रामदरबार रूप, लक्ष्मी साड़ी के बगल में काशी घाट की आरती, यूनियन बैंक जय सिंह बिल्डिंग वैक्सीनेशन, माइक्रोटिक कॉलेज व्यापार मंडल द्वारा गायन, खादिम के सामने लॉ एंड ऑर्डर बुलडोजर बाबा, अग्रवाल ऑटो ट्रेडर्स होली का हुड़दंग, लहुराबीर चौराहा के पहले चंद्रशेखर आजाद पर चित्रण, लहुराबीर चौराहे पर पुलिस बूथ के पीछे काशी अखाड़ा व पहलवान, भैया जी बनारसी की प्रतिमा कवि सम्मेलन, जेवर कोठी राम मंदिर का इंफ्रास्ट्रक्चर, रामकटोरा तिराहा काशी घाट के चित्र, सरोजा पैलेस के पहले कत्थक सरोजा पैलेस गायक गीतकार कमलेश शुक्ला व कन्हैया दुबे, पिपलानी कटरा तिराहा कबीर दास जी कबीर चौरा शिव प्रसाद गुप्त की प्रतिमा राम मंदिर का निर्माण, हरिशचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने शास्त्री जी की प्रतिमा जय जवान जय किसान विज्ञान अनुसंधान, मैदागिन चौराहा मसाने की होली, अग्रसेन जी की प्रतिमा जब रुदल डमरु दल, अग्रवाल समाज संत शिरोमणि रविदास मीरा बाई जन्म स्थली मीरा बाई व रविदास बुलानाला होटल काशिका काशी का धोबी घाट का दृश्य तथा “बम बम बोल रहा है” काशी का मंचन, नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पहले मराठी समाज का कार्यक्रम, भाजपा कार्यालय नीचीबाग बिरहा, बैंक ऑफ बड़ौदा नीचीबाग खिड़किया घाट का दृश्य अंकन, चौक थाना के सामने वाराणसी सराफा एसोसिएशन द्वारा राधा कृष्ण की झांकी, चौक थाना के सामने वाराणसी वस्त्र उद्योग का मंच, विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4 स्वस्तिवाचन बटुक।

Report – Vivek

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें