एक RTI के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजाना कम से कम 18 घंटे काम करते ही हैं, भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उम्र के इस पड़ाव में भी इतनी मेहनत करते हों या बिना नींद की परवाह करे घंटो काम में व्यस्त रहते हों। लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वर्तमान मेयर(varanasi mayor) सोने के मामले में कुम्भकर्ण को भी प्रतियोगिता दे सकते हैं।

काम का बोझ इतना की हर जगह सोते हुए ही मिलते हैं(varanasi mayor):

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेयर पर काम का बोझ बहुत अधिक है।
  • इतना की मेयर साहब की नींद ही पूरी नही पाती है।
  • जिसके चलते ये आपको किसी भी कार्यक्रम में पहुंचे मेयर सोते हुए मिल जायेंगे।
  • पीएम मोदी के शहर के इन मेयर का नाम है राम गोपाल मोहले, जिन्हें सोने में महारत हासिल है।

काम का बोझ ऐसा की काम दिखता ही नहीं(varanasi mayor):

  • पीएम मोदी के संसदीय शहर वाराणसी के मेयर राम गोपाल मोहले पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है जिसके चलते उनकी नींद पूरी नहीं होती है।
  • लेकिन वाराणसी के मेयर साहब का काम मजाल है जो पूरे वाराणसी में दिख जाये।
  • मेयर साहब ने अपना काम शहर की खस्ताहाल सड़कों और ध्वस्त सीवर व्यवस्था के पीछे छुपाया है।

रक्षाबंधन समारोह में भी सोते पाए गए वाराणसी मेयर(varanasi mayor):

  • वाराणसी मेयर राम गोपाल मोहले रविवार को रक्षाबंधन उत्सव में पहुंचे थे।
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया था।
  • आरएसएस के कार्यक्रम में भी शहर के प्रथम नागरिक सोते हुए पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में बोल गया मेयर का काम, 20 फीट धंसी सड़क!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें