रक्षामंत्री (raksha mantri Nirmala Sitharaman) निर्मला सीतारमण ने ‘खुले में शौच मुक्त’ बनाने में उनके उपलब्धि के लिए मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले 10 छावनी परिषदों को सम्मानित किया। रक्षामंत्री ने वाराणसी स्थित बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के स्वतंत्र सभागार में 14 सितंबर 2017 को आयोजित एक समारोह में इन छावनियों के अध्यक्षों, मुख्य अधिशासी अधिकारियों एवं छावनी परिषद के चयनित सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

‘कंस मामा’ को मिली भांजी से प्यार करने की सजा, मौत

raksha mantri Nirmala Sitharaman

Video: आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

बच्चों के योगदान की गई प्रशंसा

  • इस अवसर पर अपने संबोधन में निर्मला सीतारमण ने खुले में शौच को पूर्णतया मुक्त बनाने में छावनी परिषदों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे आगे भी इसी उत्साह एवं जोश के साथ इस अभियान को सफल में अपना भरपूर योगदान दें।
  • निर्मला सीतारमण ने इस स्वच्छता अभियान में बच्चों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे ‘स्वच्छता दूत’ के रूप इस अभियान के राजदूत हैं।
  • उन्होंने कहा कि आनेवाले समय हम स्वच्छता को अपने जीवन में अंगीकार करेगें।

यूपी में 13 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, यहां लिस्ट देखें

raksha mantri Nirmala Sitharaman

बेरहम पति ने पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप जायेगी रूह

महात्मा गांधी के 150वीं जन्मदिवस पर स्वच्छ हो जायेगा पूरा देश

  • उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय स्वच्छ भारत अभियान के प्रथम चरण का काम कर रहा है।
  • इस प्रथम चरण में छावनी परिषदों एवं नगरपालिका वार्डो में सफाई अभियान तथा ठोस एवं द्रव्य कूड़े का निस्तारण शामिल है।
  • रक्षामंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत कल (15 सितंबर 2017 से 02 अक्टूबर 2017) तक किया जायेगा।
  • इसके दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों एवं ग्लेशियर क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जायेगा।
  • उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब महात्मा गांधी का 150वीं जन्मदिवस समारोह मनाया जायेगा उस समय स्वच्छता अभियान पूरा हो जायेगा।
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अभियान हमेें सतत विकास की ओर ले जायेगा।

बाराबंकी के जेल अधीक्षक राज्यमंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने की एफआईआर दर्ज

raksha mantri Nirmala Sitharaman

इन छावनी परिषदों को किया गया सम्मानित

  • मध्य कमान के अंतर्गत कुल 25 छावनियां हैं जिसमें 14 छावनियों को ‘खुले में शौच से मुक्त’ घोषित किया गया है।
  • रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने जिन 10 छावनी परिषदों को सम्मानि किया उनमें- बरेली, दानापुर, देहरादुन, जबलपुर, लैंडोर, लांसडाउन, मेरठ, मथुरा, रानीखेत तथा वाराणसी शामिल हैं।
  • इस अवसर पर रक्षा संपदा के महानिदेशक यज्ञेश्वर शर्मा, मध्य कमान की प्रधान निदेशक रक्षा संपदा दीपा बाजवा सहित (raksha mantri Nirmala Sitharaman) भारतीय रक्षा संपदा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सैन्यधिकारी मौजूद थे।

धर्म परिवर्तन के लिए मिल रही धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें