Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वैरिएंट डेल्टा प्लस ने पूर्वी यूपी में दस्तक दे दी-एक की मौत-दूसरी मरीज की तबीयत अब ठीक है।

Variant Delta

Variant Delta

वैरिएंट डेल्टा प्लस ने पूर्वी यूपी में दस्तक दे दी-एक की मौत-दूसरी मरीज की तबीयत अब ठीक है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और देवरिया में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट की यूपी में भी दस्तक दे दी है, पूर्वी यूपी में नए वेरिएंट की दस्तक से दहशत और डर का माहौल है  इनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी मरीज की तबीयत अब ठीक है.
गोरखपुर की रहने वाली 23 साल की MBBS स्टूडेंट के भीतर भी डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. लड़की मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है लेकिन वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में पढ़ाई कर रही है. 26 मई को वह पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंलिंग के लिए भेजा गया था.अब उसकी हालत में सुधार है.
डेल्टा प्लस वेरिएंट से जिस एक मरीज की मौत हुई है उसकी जून में ही उसकी मौत हो गई थी. मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था.वह यूपी के देवरिया का रहने वाला था. उसकी उम्र 66 साल थी. बताया जा रहा है कि 17 मई को वह पॉजिटिव हुआ था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
बुधवार को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद नए वायरस का खुलासा , दो मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई. वहीं 27 मरीजों में डेल्टा और एक मरीज में कप्पा वेरिएंट पाया गया है. एक मरीज में कप्पा वेरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बतादें कि कप्पा वेरिएंट ने यूके और यूएस में काफी कहर बरपाया था. डेल्टा प्लस और कप्पा वेरिएंट मिलने का यूपी में ये पहला मामला है. इस खबर के बाद डॉक्टर्स की भी चिंता काफी बढ़ गई है.
माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने कहा कि IGIB दिल्ली ने 30 मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी की. जिनमें 27 मरीजों में डेल्टा, 2 मरीजों में डेल्टा प्लस और एक मरीज में डेल्टा के कप्पा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इनके सैंपल्स अप्रैल और मई में जांच के लिए भेजे गए थे.

Related posts

सपा ‘घोषणा पत्र’ जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला-मायावती

Dhirendra Singh
7 years ago

गणतंत्र दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान

UP ORG Desk
5 years ago

सर्जिकल स्ट्राइक रूपी संजीवनी को चुनाव में भुनाने की तैयारी में बीजेपी!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version