भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और फायरब्रांड नेता वरुण गांधी (varun gandhi) ने अपनी ही पार्टी के विधायक को ‘बंदर’ की संज्ञा दी है। वरुण गांधी ने पार्टी विधायक को खुले मंच से सैकड़ों समर्थकों के सामने बंदर कहा। बता दें, शनिवार को सुल्‍तानपुर के इसौली विधानसभा के हसनपुर ग्रामसभा में वरुण गांधी की जनसभा थी।

https://www.youtube.com/watch?v=PGCy995Kiuw&feature=youtu.be

क्‍या है पूरा मामला

  • बीजेपी सांसद वरुण गांधी आज एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
  • अपने संबोधन में वरुण ने पार्टी के विधायक को बंदर कह दिया।
  • वरुण के भाषण के दौरान जयसिंहपुर विधानसभा के बीजेपी नेता चुन्नू सिंह भी मौजूद थे।
  • थोड़ी देर बाद वरुण गांधी ने चुन्‍नू की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्‍हें तो विधानसभा में होना चाहिए था। लेकिन इन्‍होंने पता नहीं किस ‘बंदर’ को जिताकर विधानसभा भेज दिया।
  • इसके बाद वरुण गांधी ने कहा कि अब तो चुन्‍नू को संसद ही भेजना पड़ेगा।
    ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने रेत में बिछ्वाया रेड कार्पेट!

पहले भी विवादों में रह चुके हैं वरुण गांधी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें