बीजेपी सांसद वरुण गाँधी बीजेपी कि तरफ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार घोषित नही हुए हैं. लेकिन जब वो हाथरस पहुंचे तो उनके समर्थन के खूब नारे लगे. ‘हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गाँधी जैसा हो.’ इन नारों के बीच वरुण गाँधी भी काफी बदले हुए नजर आये. इन नारों को सुनने के बाद वरुण गाँधी के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी. आजकल वरुण गाँधी सक्रिय हैं और कई कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं.

आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को दी आर्थिक मदद:

  • वरुण गाँधी ने अलीगढ़ और हाथरस दौरे पर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों कि आर्थिक मदद की.
  • उन्होंने पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख रूपये के चेक वितरित किये.
  • ये चेक उन्होंने सांसद निधि के तहत वितरित किये.
  • इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया.
  • जिसमें वरुण गाँधी बिल्कुल ही दार्शनिक अंदाज में बोलते हुए नजर आये.
  • अपनी बेबाकी के कारण बीजेपी के लिए अक्सर मुश्किलें पैदा कर देते हैं वरुण गाँधी.
  • इस दफे भी उनका निशाना बीजेपी पर ही था.
  • विजय माल्या के विदेश भागने को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार को घेर लिया.
  • उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ दो तरह का हिंदुस्तान बसता है.
  • एक वो जो लाखों करोड़ों रुपये का लोन लेकर और गरीबों का खून चूसकर लोगों से सेटिंग कर विदेश भाग जाता है.
  • दूसरा वो जहां आम आदमी के बेटे को उतने पैसे हाथ मिलते कि वह अपने सपने साकार कर सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें