उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बीते 24 नवम्बर को वास्को डी गामा रेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें यात्रा कर रहे 3 यात्रियों की मौत हो गयी थी, वहीँ हादसे में 13 लोग घायल हो गये थे, हादसे के बाद केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मामले की जांच के आदेश दिए थे, वहीँ हादसे की जांच से पहले ही रेल विभाग ने लापरवाही के लिए रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 3 लोग सस्पेंड:

  • सूबे के चित्रकूट जिले में बीते 24 नवम्बर को वास्को डी गामा एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी थी।
  • जिसके बाद हादसे में करीब 13 लोग घायल हुए थे, वहीँ हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी थी।
  • केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए थे।
  • वहीँ राज्य सरकार ने ATS कानपुर को हादसे की जांच के आदेश दिए थे।
  • इसी क्रम में रेलवे ने जांच से सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया है।
  • रेलवे द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश वर्मा,
  • सुपरवाइजर और ट्रैकमैन को सस्पेंड कर दिया है।
  • गौरतलब है कि, DRM इलाहाबाद मंडल ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है।

जांच रिपोर्ट के आने से पहले ही हुई कार्रवाई:

  • वास्को डी गामा रेल के चित्रकूट में पटरी से उतर जाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए थे।
  • वहीँ जांच रिपोर्ट के आने से पहले ही इलाहाबाद DRM ने तीन लोगों को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया है।
  • गौरतलब है कि, कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मामले की जांच कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें