Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आज हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलें, लखनऊ में 60 स्थान पर हो रही चेकिंग

vehicle checking by traffic police at 60 places Take helmets and seat belts today

vehicle checking by traffic police at 60 places Take helmets and seat belts today

आप आज यदि बाइक से निकलें तो हेल्मेट जरूर पहन लें और अगर कार से जाएं तो सीट बेल्ट जरूर लगा लें, वरना यातायात नियमों की अनदेखी आपको भारी पड़ेगी। परिवहन विभाग, पुलिस और यातायात की 60 टीम शहर के 60 स्थानों पर नियमों का पालन कराने उतरेंगी। संयुक्त रूप से शहर के हर क्षेत्रों में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगी। साथ ही जागरूकता के लिए वाहनों पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे।

इस अभियान को प्रभावी ढंग से अमल कराने के लिए अधिकारियों को दूसरे जिलों से बुलाया गया है। बुधवार को ये प्रवर्तन दस्ते अपना संयुक्त अभियान चलाएंगे। प्रमुख सचिव परिवहन अराधना शुक्ला, परिवहन आयुक्त पी. गुरु प्रसाद, एडीजी एमके बसाल आदि ने अभियान के लिए 60 स्थान चिह्न्ति कर दिए हैं। सुबह 7 से 9 बजे तक स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा सुबह 10 से 12 और शाम 5 से 7 बजे तक संयुक्त टीमों द्वारा 60 स्थानों पर हेल्मेट और सीट बेल्ट चेकिंग अभियान चलेगा।

इन स्थानों पर चल रहा है वाहन चेकिंग अभियान

चारबाग में एपी सेन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, बीएसएनवी पीजी कॉलेज, खालसा गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज, कैंट में संस्कृत गर्ल्स डिग्री कॉलेज सदर, नेशनल पीजी कॉलेज हजरतगंज, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गौतमपल्ली, शिया पीजी कॉलेज हसनगंज, खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज चौक, आईटी पीजी कॉलेज महानगर, अंबेडकर विश्वविद्यालय आशियाना, राममनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आशियाना, शंकुतला देवी डिग्री कॉलेज पारा, विद्यांत डिग्री कॉलेज अमीनाबाद, एमीटी यूनिवर्सिटी कठौता गोमतीनगर, कालीचरन पीजी कॉलेज चौक, रजत डिग्री कॉलेज कमता।

इसी तरह इंटर कॉलेज में लामार्टिनियर कॉलेज जियामऊ, लारेटो कान्वेंट इंटर कॉलेज बंदरियाबाग, क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज, नेशनल इंटर कॉलेज हजरतगंज, लामार्टिनियर गर्ल्स इंटर कॉलेज, लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, सेंट मैरी इंटर कॉलेज बंगला बाजार, सिटी मांटेसरी स्टेशन रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ, मिलेनियम स्कूल शहीद पथ साउथ सिटी, स्टेला मैरी इंटर कॉलेज आशियाना, अवध इंटर कॉलेज कृष्णानगर, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज, सेंट मैरी इंटर कॉलेज आरडीएसओ, जयपुरिया स्कूल विनीत खंड गोमतीनगर, बाल विद्या मंदिर चारबाग, केकेसी, आरएलबी इंदिरानगर।

काल्विन तालुकेदार यूनिवर्सिटी रोड, महानगर ब्वायज इंटर कॉलेज, पायनियर मांटेसरी स्कूल आलमबाग, आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट, सैनिक स्कूल सरोजनीनगर, हीरालाल इंटर कॉलेज सरोजनीनगर, एसकेडी एकेडमी विक्रांतखंड, पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर, न्यू ऐरा एकेडमी गोमतीनगर विस्तार, बाल निकुंज इंटर कॉलेज मड़ियांव, गोमती पब्लिक इंटर कालेज गुडंबा, क्रिश्चियन कॉलेज वजीरगंज, राजकीय इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, सेन्टेनियल इंटर कॉलेज, कैसरबाग, रामाधीन इंटर कॉलेज तेलीबाग, करामत इंटर कॉलेज महानगर, लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी, डीएवी कॉलेज चारबाग।

बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, गांधी सेतु, पॉलीटेक्निक, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, समता मूलक चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, मड़ियांव पुल ढाल, IIM तिराहा, अमौसी मोड़ तिराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा, रमाबाई चौकी, उतरेटिया चौराहा, पीजीआई, अहिमामऊ, पुरानी चुंगी, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, आशियाना चौराहा, खजाना मार्केट, बिजली पासी किला, तेलीबाग चौराहा, गीतापल्ली मोड़, जेल हाउस चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा, सदर मोड़ तिराहा, कटाई पुल, रेसकोर्स, दिलकुशा, हजरतगंज चौराहा, सुभाष चौराहा, चिरैया झील, डालीगंज पुल, पक्का पुल तिराहा।

कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल क्रॉसिंग चौराहा, हैदरगंज, मिल एरिया तिराहा, दुबग्गा तिराहा, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा, बांसमंडी, चारबाग, रवींन्द्रालय तिराहा, दैनिक जागरण चौराहा, सिंकदरबाग चौराहा, छन्नीलाल चौराहा, वायरलेस चौराहा, कपूरथला चौराहा, पुरनिया चौराहा, हुसड़िया चौराहा, पत्रकारपुरम, ग्वारी चौराहा, दयाल पैराडाइज, अंबेडकर उद्यान चौराहा, कमता शहीद पथ चौराहा और विजयीपुर अंडरपास चौराहा, टेंपो स्टैंड राजाजीपुरम, दुबग्गा, चिनहट, रहीमनगर, अवध हास्पिटल, ट्रांसपोर्टनगर, आरटीओ, परिवर्तन चौक, इंदिरानगर आदि कई स्थानों पर जांच अभियान चलेगा।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- पुलिस वीक 2018: परेड में डीजीपी ने ली सलामी, 67 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए जान पर खेलकर बचाया पूरा गांव

ये भी पढ़ें- मुठभेड़: 3 इनामी डकैत गिरफ्तार 5 फरार, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Related posts

डबल मर्डर: पति-पत्नी की कमरे में लाश मिलने से हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago

कानपुर देहात- सिकंदरा विधानसभा उपचुनाव के लिये पोलिंग पार्टियां आज होगी रवाना

kumar Rahul
7 years ago

एमपी सिंह बने हरदोई के नए जिलाधिकारी

Desk
2 years ago
Exit mobile version