डीजीपी गेट की ओर से किसी भी तरह के वाहनों के चिड़ियाघर में इंट्री पर रोक लगा दी गई (vehicles entry Bans) है। ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके चलते में वाहनों का अंदर जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। नरही गेट से वाहन प्रवेश तो होंगे, लेकिन गेट के पास ही उन्हें पार्क करना होगा।

बागपत-दिल्ली रेल मार्ग पर टूटी पटरी पर दौड़ रहीं ट्रेनें

कर्मचारियों से हुई नोकझोंक

  • चिड़ियाघर प्रशासन के नए फरमान का असर गेट पर नजर आया।
  • डीजीपी गेट पर प्रवेश को लेकर कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई।
  • टीन संचालकों के साथ ही संग्रहालय के कर्मचारियों के वाहनों को भी अंदर जाने से रोका गया।
  • चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह का कहना है कि परिसर को व्हीकल फ्री जोन बनाया जा रहा है।
  • यह कोई नया आदेश नहीं है, पहले से ही है।

कल तक कर्ज माफी वाले किसानों की दूसरी सूची पूरी करने का निर्देश

  • बस इसके पालन के लिए कहा गया है।
  • चिड़िया घर के कर्मचारियों के अलावा कैंटीन स्टाफ और अन्य आगंतुक नरही गेट से अंदर आकर किनारे वाहन खड़ा करेंगे।
  • वाहनों के साथ अंदर घूमना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
  • दर्शकों को भी इससे राहत मिलेगी।

लखनऊ क्राइम ब्रांच टीम को दी जाएगी कमांडो ट्रेनिंग

  • अब चिड़ियाघर के अंदर डीजल व पेट्रोल के चौपहिया वाहन नहीं जा पाएंगे।
  • सिर्फ सीएनजी और एलपीजी किट लगे वाहन ही जा सकेंगे।
  • गौरतलब है कि चिड़ियाघर में शेर विष्णु और शेरनी लक्ष्मी को जब लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया का संक्रमण हुआ था तब जांच के लिए फैजाबाद से आयी डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट में कहा था कि बाहरी वाहनों के प्रवेश से बड़ा खतरा है।
  • इसके बाद जू प्रशासन ने (vehicles entry Bans) वाहनों के चिड़ियाघर के अंदर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया।

सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें