प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार के मद्देनजर कुलपतियों का सम्मलेन छह जुलाई को लखनऊ में होगा। योजना भवन में होने वाले इस सम्मलेन में मुख्य रूप से जहां शिक्षा के स्तर में सुधार पर चर्चा होगी। वहीं विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर तैनाती पर भी मंथन होगा। सम्मलेन को राज्यपाल रामनाईक और डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़े : राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर सपा में दो फाड़!

शिक्षा सुधार आदि विषयों पर होगी चर्चा

  • लखनऊ विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह को सम्मलेन का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
  • सम्मलेन में मुख्य रूप से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों के खाली पदों आदि पर चर्चा होगी।
  • साथ ही सेमेस्टर प्रणाली लागू करने, ऑनलाइन डिग्री व सर्टिफिकेट, पारदर्शी मौखिक परीक्षा आदि पर विचार विमर्श किया जाएगा।
  • कुलपति सम्मलेन में शैक्षिक सुधार में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर भी बात होगी।
  • साथ ही स्मार्ट क्लास की स्थापना, पाठ्यक्रमों के निर्माण पर चर्चा होगी।
  • सभी विवि में एक साथ छात्रसंघ चुनाव महत्वपूर्ण मुद्दा होगा।
  • इसमें ये चर्चा होगी कि कैसे सभी विवि में तय अवधि के भीतर छात्र संघ चुनाव कराए जाएं।
  • यह चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत कराने के आदेशों का कैसे अनुपालन हो, इस पर भी मंथन होगा।

इन विषयों पर कुलपति देंगे प्रेजेंटेशन

  • सम्मलेन में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर।
  •  फैजाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार दीक्षित प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार पर।
  • जौनपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरआर यादव परीक्षा में सुधार पर।
  • एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और विशिष्ट विश्वविद्यालयों के उन्नयन पर प्रस्तुतिकरण पेश करेंगे।
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. पृथ्वीश नाग द्वारा अवस्थापना सुधार व उच्च शिक्षा उत्कृष्टता के मुद्दे पर प्रस्तुतिकरण देंगे।
  • सम्मलेन को उच्च शिक्षा मंत्री डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा भी संबोधित करेंगे।
  • सम्मलेन के एजेंडे के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें