इलाहाबाद उच्च न्यायालय : भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने कहा कि कानून के नियमों के प्रतिपादन का बोझ न्यायाधीशों पर है। उपराष्‍ट्रपति आज लखनऊ में इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की 150वीं वर्षगांठ के समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय:

  • राज्‍यपाल राम नाइक, इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश डॉ. जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : बाबा जयगुरुदेव समाधि स्थल निर्माण मामले में HC ने किया हस्तक्षेप से इंकार.

  • उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि सरोकारों के मामले में सुधारों को लागू करने में कार्यकारिणी की विफलता के विपरीत न्‍याय पालिका के लिए लोगों में स्‍थापित परंपरागत प्रतिष्‍ठा को अपनी सक्रियता द्वारा फिर से स्‍थापित करना होगा.
  • अधिकारों के बढ़ते दायरों में अच्‍छे कामों के संदर्भ में यह विशेष रूप से सच है।

उपराष्ट्रपति का संबोधन :

  • हालांकि न्‍याय तक पहुंच में कमी, इसकी ऊंची लागत, न्‍याय होने में देरी, जवाबदेही के लिए एक तंत्र की कमी और भ्रष्‍टाचार के आरोपों ने इस संस्‍थान की प्रभावोत्‍पादकता के बारे में निराशा और संदेह पैदा किया.
  • जिसके प्रति सजग होना.
  • चिंता का एक अन्‍य क्षेत्र समय-समय पर न्‍याय पालिका के सदस्‍यों की घोषणाओं में उजागर होने वाला अत्‍यधिक उत्‍साह है।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की 150वीं वर्षगांठ.

  • न्‍यायधीशों को स्‍पष्‍ट और निष्‍पक्ष होकर अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाना होगा.
  • जिंदगी के अन्‍य पहलुओं की तरह ईमानदारी न्‍याय पालिका का आधार स्‍तंभ है.
  • यह हर समय और हर स्‍तर पर झलकनी चाहिए।
  • उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि बदलती दुनिया ने वैश्‍वीकरण को अपरिहार्य बना दिया है.
  • इसीलिए न सिर्फ आर्थिक और व्‍यापारिक नीतियों में बल्कि न्‍याय पालिका सहित अन्‍य क्षेत्रों में भी वैश्विक मानकों का विस्‍तार हुआ है.
  • जिसके कारण स्‍थानीय विशेषताओं का दायरा सिकुड़ रहा है।
  • विधिवेताओं, वकीलों, न्‍यायधीशों और लाभन्वित होने वाले लोगों सभी के लिए बेहतर होगा कि हम इसके साथ सहयोजित हो जाएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें