महिला के साथ अभद्र करने वाले पर पुलिस दिखा रही है दरियादिली पीड़िता ने सीएम व एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ज्ञानपुर ।

गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोईरान गली निवासी श्याम कुमारी देवी ने चूड़ीहार मुहाल निवासी एक दबंग व्यक्ति पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया था किंतु मुकदमा नहीं हुआ पीड़ित महिला ने उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अवगत कराया एसपी के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने आनन-फानन में कोरम पूरा करते हुए कार्रवाई कर दिया किंतु ऐसा कार्यवाही नहीं हुआ जिससे उस दबंग व्यक्ति को सीख मिले कार्यवाही ऐसी थी की महिला थाने में तहरीर देकर घर पहुंच रही है वैसे ही अभद्र व्यवहार करने वाला आरोपी भी बाइक पर बैठकर अपने घर पहुंचा और महिला को दोबारा जान से मारने व अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी और कहा कि मेरा कुछ नहीं होगा जिससे महिला डरी और सहमी हुई है पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है । महिला ने कहा कि अगर इस अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में ऐसे ही लोग महिला के साथ अभद्र व्यवहार करके खुलेआम घूमेंगे और नारी सशक्तिकरण अभियान को हवा हवाई साबित करेंगे । इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया था जिस पर तत्काल थाना गोपीगंज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था और कार्यवाही भी हुई है अगर दोबारा आरोपी व्यक्ति द्वारा कुछ ऐसा कृत्य किया गया और शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्ट गिरीश पाण्डेय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें