राजधानी में मासूम बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हवस के भूखे भेड़िये मासूमों को अपना निवाला बना रहे हैं।

  • ताजा मामला पारा थाना क्षेत्र का है यहां एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
  • बेटी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची की रेप के बाद हत्या की है।
  • फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है सनसनीखेज घटना

  • नकारी के अनुसार, मूलरूप से कमलापुर बांगरमऊ जिला उन्नाव निवासी कमलेश अपनी पत्नी कविता व 7 वर्षीय बेटी रीना (सभी नाम काल्पनिक) के साथ भापटामऊ मे किराये पर रहता है।
  • वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है।
  • उसकी बेटी सोमबार को खेलने के लिए घर से बाहर खेलने के लिए गई थी।
  • देर रात तक घरवालों ने जब उसे ढूंढा तो वह नहीं मिली।
  • इससे परेशान होकर परिजनों ने पारा थाने में गुमसुदगी की तहरीर दी थी।
  • लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
  • नतीजन मंगलवार को उसकी बेटी मृत अवस्था में धोबिन पालिया सोना बिहार के पीछे तालाब में मिलने की सूचना पर उसके होश उड़ गए।
  • सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्त-व्यस्त हालत में पड़े शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • परिजनों ने मुसीर नमक युवक के खिलाफ नामजद दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताते हुये तहरीर दी है।
  • पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही गुडंबा इलाके में भी एक ट्यूशन टीचर ने 7 वर्षीय बच्ची से अश्लीलता की थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें