राजधानी के हजरतगंज स्थित मुख्यमंत्री के नए कार्यालय परिसर (lok bhawan) में उस समय हड़कंप मच गया जब लोकभावन के पीछे का एक लोहे का गेट काल बनकर मजदूर की मासूम बच्ची पर गिर गया। गेट गिरने से बच्ची उसके नीचे दब गई। जब तक लोगों ने गेट को उठाकर बच्ची को बाहर निकाला तब तक उसकी सांसे थम गईं। आनन-फानन में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
https://youtu.be/h50HzaP66hI
ये भी पढ़ें- एटीएस ने 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया!
- लोकभवन में हुआ बड़ा हादसा
- जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर जिले के धौरहरा का रहने वाला मजदूर टिकई अपनी पत्नी अनीता और मासूम बच्ची किरन (9) के साथ रहता है।
- अनीता पिछले एक माह से लोकभावन में ही मजदूरी कर रही है।
- बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे किरण निर्माणाधीन लोकभावन परिसर में पीछे की तरफ लगे गेट में झूला झूल रही थी।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गेट अभी हाल ही में लगाया गया था जो पूरी तरह से मजबूत नहीं हुआ था।
- इसमें किरन सुबह झूला झूल रही थी कि अचानक गेट उखड़ गया और उसे सिर पर गिर गया।
- गेट गिरने से उसका सिर फट गया और वह तड़पने लगी।
- यह देख वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने गेट उठाकर दबी बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- बच्ची की मौत से मां बेहोश होकर गिर गई।
- वहां मौजूद लोगों ने उसे ढांढस बंधाया।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accident in lok bhawan lucknow
#death
#innocent child
#Kiran
#loge ka get girne se masum ki maut
#lokbhawan
#lokbhawan me bachchi ki maut
#Lokbhawan me masum par gira lohe ka gete
#majdoor ki beti ki maut
#photo
#security system
#Video
#किरन
#फोटो
#मासूम बच्ची
#मौत
#लोकभवन
#वीडियो
#सुरक्षा-व्यवस्था
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.