आतंकवाद विरोधी दिवस 2017 के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने पुलिस हेडक्वार्टर में आतंकवाद विरोधी दिवस पर सभी अधिकारियों को शपथ दिलायी। वहीं मंडलायुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी के सभागार में भी अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बता दें कि आतंकवाद विरोधी दिवस हर साल 21 मई को मनाया जाता है।

 

अधिकारियों ने ली आतंकवाद का विरोध करने की शपथ

  • शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डीजीपी ने कहा कि हम सभी को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शाति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने के लिए सभी को दृढ़ प्रयास करने चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि हमें मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों का सामना करना चाहिए तथा समाज में विकास के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
  • वहीं जिलाधिकारी कार्यालय में भी अधिकारियों को आतंकवादी गतिविधियों का विरोध करने का पाठ पढ़ाया गया।
  • मंडलायुक्त कार्यालय में अधिकारियों ने आतंकवाद का विरोध करने की शपथ ली।
  • वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराई।
  • शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया था। आज दिनांक 21-05-2016 को

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें