योगी सरकार और पुलिस आलाधिकारी (police dimands) यूपी पुलिस कार्यशैली की छवि सुधरने के साथ ‘मित्र पुलिस’ बनने और छेड़छाड़ जैसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई करने के दावे कर रही है। लेकिन अमेठी में तो ये दावे खोखले नजर आ रहे हैं एक किशोरी के साथ गाँव के कुछ लोगो ने जबरदस्ती की कोशिश के मामले में पुलिस के उपर कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं।

बागपत : सरकारी स्कूल में लिंटर गिरने से छह बच्चे घायल!

  • कार्रवाई तो दूर कोतवाली के एक दारोगा पर पीड़िता की माँ ने आरोप लगाया कि हमे दारोगा जी ने हमे 500 रुपये देकर रिपोर्ट न दर्ज कराकर सुलह के लिए दबाव बना रहे है।

वीडियो: स्वतंत्रता दिवस पर एटीएस के सुरक्षा घेरे में विधान भवन!

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल ये मामला (police dimands) अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली में हुआ।
  • यहां गाँव के दबंगों द्वारा छेड़छाड़ और अभ्रदता के साथ मारपीट की शिकार एक किशोरी और उसके परिजनों के साथ पुलिस के पास मामला दर्ज कराने पहुंची।
  • लड़की की माँ का आरोप लगाया कि मामला दर्ज करने के बजाय कोतवाली में बैठे एक दारोगा ने 500 रुपये देकर रपट न दर्ज कराने की बात कहकर सुलह का दबाव डाल रहे है।

कदम से कदम मिला कैडेट्स ने दिखाई देशभक्ति, जोश!

देर से पहुँची डायल 100 पुलिस

  • पीड़िता के परिजनों ने बताया कि फ़ोन करने पर घण्टो देर से पहुँची।
  • डॉयल 100 पुलिस ने किशोरी और उसके परिजनों को कोतवाली जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी।
  • कोतवाली पहुंचे तो उन्हें वहां न्याय मिलने के बजाए दारोगा की कुंठित मानसिकता का शिकार होना पड़ा। रपट न दर्ज कराने के एवज में 500 रुपये दिया गया।
  • इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।
  • जानकारी करता हूँ यदि (police dimands) आरोप सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा 2017: देव्या गिरि!

https://www.youtube.com/watch?v=PA0mkaWShsI

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें