उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर सीएम योगी का पुतला फूँका। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए ‘मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।’

[ultimate_gallery id=”79139″]

ये भी पढ़ें :मिर्ज़ापुर :शरारती तत्वों ने तोड़ा राजीव गांधी की प्रतिमा का सिर!

मेरठ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन-

  • मिर्ज़ापुर की घटना को लेकर मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस नेताओं का जोरदार प्रदर्शन किया.
  • बता दें कि मेरठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनय प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

meerut

  • इस प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • इस दौरान इन नेताओं ने’मोदी- योगी तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाये.
  • कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान मेरठ डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया.

क्या है पूरा मामला

  • यूपी के मिर्जापुर स्थित आवास विकास कॉलोनी के पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने शनिवार की रात तोड़ दिया था।
  • इससे गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी पार्क में धरना दिया था।
  • राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि वह मिर्जापुर जाकर स्थिति का मुआयना करेंगे।
  • कांग्रेसी सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • उन्होंने दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है।

योगी सरकार में महापुरुषों की प्रतिमाएं भी नहीं सुरक्षित

  • राजबब्बर ने कहा कि राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़कर नाली में फेंकने की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी मौके पर पहुंचे।
  • वह नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
  • उन्होंने ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अपराध पर तो अंकुश लग नहीं पा रहा है।
  • अब महापुरुषों की प्रतिमाएं भी सुरक्षित नहीं रही है।
  • अधिकारियों को प्रदेश भर में कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें :बरेली बस दुर्घटना: यहाँ देखें घायलों की सूची!

  • वहीं तनाव को देखते हुए पार्क में पुलिस तैनात कर दी गई है।
  • पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
  • राजबब्बर ने कहा कि मिर्जापुर में राजीव गांधी प्रतिमा तोड़ने की शर्मनाक हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
  • उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मिर्जापुर में थे तब भी यह शर्मनाक हरकत की गई है।

ये भी पढ़ें :इटावा में अखिलेश यादव पर बरसे मुलायम सिंह, कहा कि….

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें