यूपी के गाजीपुर जिले के डेढ़गावां गांव के निवासी शहीद कर्नल एमएन राय 27 जनवरी 2015 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादी हमले में शहीद हुये थे। जिनकी शहादत पर पूरा देश रोया था। इनके शहीद होने के एक दिन पूर्व 26 जनवरी को राष्ट्रपति ने कर्नल एमएनराय को सम्मानित भी किया था। (martyr Colonel mn rai)
पुलिस ने गरीबों को घर-घर बांटी मिठाई, मोमबत्ती-पटाखे
- दिवाली की पूर्व संध्या पर जहां जिला प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली।
- वहीं विहंगम फाउंडेशन और ग्रामीणों ने शहीद की याद में मोमबत्ती जुलूस निकाला और शहीद की प्रतिमा के पास जाकर दिया भी जलाया। (martyr Colonel mn rai)
- छोटी दीवाली पर शहीद के नाम अखण्ड दीप ज्योति समर्पित लोगों ने दी।
- श्रद्धांजलि पुष्प चक्र भी अर्पित किया पर इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला।
अयोध्या में 133 करोड़ 30 लाख 55 हजार के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास
शहीद का अधिकारियों ने किया अपमान
- विहंगम फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय राय ने बताया कि दिवाली की पूर्व संध्या पर डेढगावां गाँव निवासियों के साथ दिवाली मानाने के लिए पहुंचे।
- यहां के निवासी शहीद कर्नल एमएन राय की मूर्ति पर उनके पैतृक गाँव के ग्रामीणों के साथ दीप दीपोत्सव एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहीद की मूर्ति पर अखण्ड दीप ज्योति समर्पित किया।
- लोग इस दौरान ‘शहीद कर्नल एमएन राय अमर रहें’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद कर्नल एमएन राय का नाम रहेगा’ नारे लगा रहे थे।
मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम की आरती का किया पाठ
- लोग जलूस की शक्ल में भारी संख्या में पूरे गाँव का भ्रमण करते हुये उनके मूर्ति स्थल पर पहुँच उनकी याद में अखण्ड दीप दान किया।
- लोगों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित भी किया।
- इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते लोगों में आक्रोश देखा गया।
- इस तरह के आयोजनों पर प्रशासनिक अधिकारियों का उपस्थित न होना एक तरह से शहीद का अपमान है।
- संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय राय ने बताया कि हमारी संस्था समाज मे जागरूकता लाने का काम करती है कि समाज प्रदूषणमुक्त हो। (martyr Colonel mn rai)
- प्रशासन के किसी अधिकारी की उपस्थिति न होने पर उनका कहना था कि प्रशासन ग़ैरजिम्मेवार हो गया है और कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
https://youtu.be/0Q8RhgNQWhk
वीडियो: 73 साल बाद अयोध्या पहुंचे कैप्टन हुए ‘गदगद’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.