[nextpage title=”video” ]
एक चैनल द्वारा वक्फ बोर्ड भारत सरकार द्वारा आजम खां के खिलाफ जांच और कार्रवाई का आरोप लगाने को लेकर वह काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा है कि मोहसिन रजा नकवी, कल्बे जव्वाद नकवी और एजाज अब्बास नकवी हैं जो हमारे बच्चे बच्चियों को जाहिल और तालीम से दूर रखना चाहते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आजम काफी उदास लग रहे थे।

अगले पेज पर सुनिये पूरा बयान:

[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]

सपा कार्यालय में की पत्रकारों से बातचीत

https://youtu.be/7_GJ6ARByno

  • नकवी लफज पर कई बार काफी जोर देते हुए आजम खां ने कहा कि हम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बानी सर सैयद अहमद खां के मानने और उनके नख्शे कदम पर चलने वाले हैं।
  •  लेेकिन उस दौर में भी मीर जाफर और मीर सादिक ने उनकी मुहिम को धक्का देने लेकिन हर चंद कोशिश की थी।
  • वहीं आज के यह नकवी बिरादरान हमारे साथ नाइंसाफी कर रहे हैं।
  • आजम खां पत्रकारों से सपा कार्यालय में मुखातिब थे।
  • बातचीत के दौरान आजम खां ने कहा कि फाइलें नहीं मिलने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि यहां रामपुर में कोई फाइल नहीं होती बल्कि बोर्ड में फाइलें मिलती हैं।
  • ऐसा शख्स जो बोर्ड की फाइलों को बच्चों के स्कूल में ढूंढे उसकी तालीम के बारे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।
  • उन्होंने कहा कि हम तालीम फैलाकर जिहालत के अंधेरे को खास तौर से मुसलमानों के अंदर तालीम फैलाना चाहते हैं।
  • इसके लिए हम हर कुर्बानी को तैयार हैं हमने जो किया वो कोई अपनी जिन्दगी में सोच भी नहीं सकता, हमारा दामन साफ है।
  • कल्बे जव्वाद नकवी साहब अपने दामाद को शिया वक्फ बोर्ड का चैयरमेन बनाना चाहते थे हमने नहीं बनाया इसीलिए हमसे दुष्मनी पर उतारू हैं।

चैनल मांगे माफी, नहीं तो जायेंगे अदालत

  • सर सैयद अहमद से मिली प्रेरणा को यह नकवी बिरादरी बर्बाद करना चाहते हैं।
  • इसके लिए चैनल को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा हम अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे।
  • मीर जाफर और मीर सादिक की कहानी दोहराई जा रही है। मेरे खिलाफ मेरे पूरे जीवन की जांच करो।
  • किसी ने इतना बड़ा विकास का काम किया हो तो उसका नाम लाओ पूरी दुनिया में गरीब आदमी के लिए किसी ने इतना बड़ा काम किया हो तो बताओ।
  • नकवी साहब हम दरखास्त करना चाहता हूं आओ और इन स्कूलों और विश्वविद्यालयों को आओ और जला दो इनको।
  • चैनल ने जो इल्जाम हम पर लगाये हैं उसके बारे में प्रतिक्रिया हमसे भी तो ली होती, वक्फ बोर्ड से भी तो जानकारी ली होती।
  • एजाज नकवी वक्फ के बारे में जानकारी बोर्ड से कर सकते हैं लेकिन अपशब्द बोलना इल्जाम लगाना।
  • तो हम चैनल से जानना चाहते हैं कि ऐसा किस आधार पर हमारी छवि को खराब किया गया। हमारा किसी वक्फ बोर्ड से कोई व्यक्तिगत नाता नहीं है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें