[nextpage title=”video” ]
यूपी के रामपुर जिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बना डाला। मधुमक्खियों के हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इस कारनामें से नाराज कैबिनेट मंत्री आजम खान बेहद नाराज हुए तो उन्होंने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये आजम का बयान:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
बम फटने की अफवाह भी फैलाई गई
https://youtu.be/P2mpxwG_xOo
- बता दें कि रामपुर जिले में शहर विधानसभा सीट पर आजम खान के लिए चुनाव प्रचार के लिए बुलाई गई जनसभा में सीएम अखिलेश के पहुंचने से पहले किला मैदान परिसर में पेड़ पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता छिड़ गया।
- जिससे वहां लोग सब भयभीत हो गये और अपने आप को बचाने की कोशिश करने लगे।
- इस दौरान मधुमक्खियों ने जनसभा में मौजूद लोगों को काट लिया।
- इस हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
- घायलों के नाम शन्नी खां, तारिक देशमुख, मोअज्जम खां, फुरकान शमसी, शादाब हुसैन बताये जा रहे हैं।
- गंभीरता को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए एम्बुलेंस 108 से ले जाया गया जहां उनका इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
आजम खान हुए बेहद गंभीर
- इस प्रकरण पर आजम खान ने भी अखिलेश यादव के सम्बोधन के बाद माइक संभाला और कहा कि आज बड़ी शरारत हुई है।
- अखिलेश की मौजूदगी में उन्होंने आगे कहा कि चीफ मिनिस्टर के आने से पहले हमें देखने को मिल रहा है कि समाजवादी पार्टी के लोगों को, प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं को, इलेक्शन कमीशन की बेजा पाबंदियों का शिकार होना पड़ रहा है।
- सीएम के आने से पहले शहर के दो मधुमक्खियों के छत्तों में गुलेल से निशाना लिया गया।
- यह मैदान आप लोगों से खाली हो गया था।
- आप लोग वापिस आये और यहां यह अफवाह फैला दी गई कि यहां बम फटने वाला है।
- मैं यहां की जिला इंतेजामिया से सीएम की मौजूदगी में कहना चाहता हूं कि यह मालूम होना चाहिए कि यह निशाना किसने लिया था?
- अगर यह मालूम नहीं हुआ तो फिर निशाना किसी का भी हो सकता है।
- आजम के गुस्से के बाद जिला प्रशासन दहशत में आ गया है और पता लगाने में जुटा है कि मधुमक्खियां किसने भगाईं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#assembly elections 2017
#Azam khan
#bees attack in cm program
#Bees attack in program
#bomb rumor
#Cabinet Minister
#Chief Minister
#city constituency
#conspiracy
#election rally
#Fort Lawn
#many wounded
#Rally
#Rampur rally
#Video
#अखिलेश यादव
#आजम खान
#कई घायल
#कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला
#किला मैदान
#कैबिनेट मंत्री
#चुनावी जनसभा
#बम की अफवाह
#मुख्यमंत्री
#रामपुर जनसभा
#रैली
#विधान सभा चुनाव 2017
#वीडियो
#शहर विधानसभा सीट
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.