गाजीपुर उत्तर प्रदेश सरकार अभी कुछ ही दिन पहले प्रदेश में 450 अपराधियों का एनकाउंटर करने की बात कह कर कानून-व्यवस्था और कानून के रखवाले की वाहवाही कही थी। लेकिन इनके बातों में कितना दम है ये उन्हीं की विधायक ने खोलकर रख दिया। (BJP MLA Alka Rai)

गले मिल थे नामी अपराधी, पुलिस ने छोड़ा (BJP MLA Alka Rai)

  • थाना नोनहरा के अटवा मोड़ पुलिस चौकी जो गाजीपुर-बलिया मार्ग पर है।
  • यहां पर थाना नोनहरा के थाना अध्यक्ष केपी सिंह और करीमुद्दीनपुर थाने का एक नामी अपराधी अमित राय जो आपस में बातचीत कर रहे थे और गले मिल रहे थे।
  • यह सब पूरा नजारा मोहम्दाबाद विधायक अलका राय ने अपनी आंखों से देखा।
  • उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर तत्काल थानाध्यक्ष को उस अपराधी को पकड़ने के लिए बोला।
  • लेकिन थानाध्यक्ष ने उस अपराधी को पकड़ने की बजाए जाने दिया।
  • विधायक यह सब देख कर आग बबूला हो गई।

गुस्से में धरने पर बैठ गईं विधायिका

  • उन्होंने वहीं पुलिस चौकी में अपने लोगों के साथ धरने पर बैठ गई।
  • उनकी मांग है कि उस अपराधी को गिरफ्तार किया जाए और थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए।
  • उनका यह भी कहना है कि अपराधी अमित राय जो ग्राम जोगा मुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है।
  • वह आसपास के दर्जनों गांवों को अपने आतंक से परेशान किया हुआ है।
  • यह मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी का बेहद करीबी भी है।

अधिकारियों की मांग पर अड़ी थीं नेता

  • पूरे मामले की जानकारी के बाद तत्काल सीओ कासिमाबाद और एसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।
  • उन्होंने विधायक से पूरी मामले को समझा और उनसे धरना समाप्त करने की गुजारिश की।
  • लेकिन विधायक तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग अड़ी हुई थीं।
  • उनके लोगों के द्वारा भी विधायक के समर्थन में पुलिस चौकी में डटे हुए थे।
  • इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क को भी जाम करने का प्रयास किया।
  • लेकिन कुछ समझदार लोगों ने उन लोगों को तत्काल मना किया। (BJP MLA Alka Rai)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें