जब से यूपी में भाजपा की सरकार आई है तब से नेता गुंडई पर उतर आये हैं। एक तरफ योगी सरकार प्रदेश को गुंडा मुक्त बनाने का दावा कर रही है वहीं उनके नेता और विधायक आम जनता तो दूर पुलिस से भी लगातार गुंडई कर रहे हैं।
- ताजा मामला हजरतगंज के बापू भवन चौराहे का है यहां एक भाजपा विधायक ने बीच सड़क पर होमगार्ड को पीट दिया, जब उसे बचाने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गए तो उन्हें भी पीट दिया।
- इतना ही नहीं इस विधायक के गुर्गों ने होमगार्डों को भी पीटा।
- काफी देर तक चौराहे पर चले हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई।
- यहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: पति-पत्नी की कमरे में लाश मिलने से हड़कंप!
गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
- पुलिस के मुताबिक, हजरतगंज इलाके के बापू भवन चौराहे के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शाही मंगलवार को यातायात संभाल रहे थे।
- तभी उस समय मऊ के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर अपने गुर्गों के साथ अपनी गाड़ी से आ रहे थे।
- दरअसल वह कई बार वन-वे में गुजरते समय वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्डों को गलियां दे चुके थे।
- यह बात होमगार्डों ने टीएसआई को बताई।
- इस पर टीएसआई विधायक की गाड़ी के पास गए और उन्होंने यातायात के नियमों को बताते हुए कहा यह नियम के विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें- चुनावी प्रतिस्पर्धा में वर्चस्व की जंग के लिए रची गई खौफनाक साजिश!
- इस पर विधायक के गुर्गे भड़क गए।
- वह गाड़ी से उतरे और होमगार्डों से कहासुनी करने लगे।
- इतने में विधायक ने कहा कि हम इधर से ही जायेंगे तो टीएसआई ने कहा आप इधर से नहीं जा सकते।
- बीएस फिर क्या था दबंग विधायक गाड़ी से उतरा और होमगार्ड को दो थप्पड़ जड़ दिए।
- इसके बाद विधायक टीएसआई से भी भिड़ गया।
- सड़क पर हंगामा होता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक और उसके गुर्गों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई।
- यहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- SP ऑफिस में महिलाओं ने युवक को चप्पलों से पीटा, देखती रही पुलिस!
https://youtu.be/0BuOYIRO19c