भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन कर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए तमाम दावे कर रहे हों लेकिन उनका यह अभियान सुरक्षा तो नहीं बल्कि बेटियों और उनके घरवालों तो दूर आम आदमी का भी खूब उत्पीड़न कर रहा है। इस अभियान ने तहत कोई और नहीं बल्कि भाजपाई गुंडे और सीएम के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के कथित छुटभइये नेता लोगों को परेशान कर रहे हैं। रही कसर प्रदेश की पुलिस शोहदों के नाम पर पकड़े गए लोगों से वसूली करके पूरी कर ले रही है।
मेरठ में नहीं थम रही गुंडई
- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
- यहां अभी दो दिन पहले ही एक प्रेमी युगल को हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों ने लव जेहाद के नाम पर पकड़कर बेरहमी से पीटा था और लड़के को जेल तक भेज दिया गया।
- इस घटना का एक दिन ही बीता था कि यहां फिर से तथाकथित भाजपा के कार्यकर्ताओं की गुंडई सामने आई है।
- बताया जा रहा है कि एंटी रोमियो अभियान के नाम पर इन गुंडों ने अपनी मंगेतर को घर छोड़ने जा रहे युवक व उसकी मंगेतर व उनको भाइयो को ना सिर्फ पीटा बल्कि युवती से छेड़छाड़ भी की।
- इस पूरे मामले में पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई।
- बताया जा रहा है कि दबंग पीटते रहे और पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही।
- इस पूरे मामले में एसपी सिटी मेरठ आलोक प्रिययदर्शी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूछताछ के बहाने की छेड़छाड़
- पीड़ितों का आरोप है कि बुधवार देर रात मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस मॉल के पास अपनी मंगेतर को घर छोड़ने आये थे।
- लड़के को भाजपा के कुछ कथित गुर्गो ने रोक लिया और युवती से पूछताछ के बहाने मोरल पुलिसिंग शुरू करते हुए युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
- जब लड़के ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लड़के की जमकर धुनाई की आरोप है कि अपनी जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में घुसे लड़के को आरोपियों ने पुलिस के सामने भी नही बख्शा।
आरोपियों को छोड़ थानेदार ने पीड़ितों को हवालात में डाला
- आरोपितों ने बचाव में आये युवक के भाई को भी जमकर पीटा और फिर मामला थाने ले गए।
- रही सही कसर थाने के एसओ ने पूरी कर दी जब पीड़ितों को लॉकअप में डाल दिया और आरोपी अपने घर चले गए।
- इस बात का जब लड़की को पता चला तो वो थाने आ गयी और थाने में बैठी मंगेतर खाकी के आगे गिड़गिड़ाती रही और कहती रही कि मेरे साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की है।
- जब मेरे मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई की गई लेकिन थाना प्रभारी के कानों में जूं तक नही रेंगी और पीड़ित लॉकअप में पड़े रहे।
प्राइवेट बैंक में काम करती है युवती
- शास्त्रीनगर के-ब्लाक निवासी युवती एक प्राइवेट बैंक में काम करती है।
- लोहिया नगर निवासी हरीश नाम के युवक के साथ युवती की शादी तय हो चुकी है।
- बैंक में ज्यादा काम होने के कारण युवती को बुधवार को देर हो गई।
- युवती को लेने के लिए मंगेतर को बैंक पहुंच गया अक्सर वो युवती को घर छोड़ने आता था।
- रात करीब 9:30 बजे के आसपास युवती का मंगेतर हरीश अपने भाई के साथ युवती को लेकर लड़की के घर के-ब्लाक पहुंचा।
- आरोप है कि हरीश अपनी मंगेतर से बात कर रहा था कि इस दौरान दो बाइकों पर सवार कुछ युवक वहां पहुंच गए।
- उन्होंने युवती पर अश्लील कमेंट किया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
- उससे हरीश के साथ खड़े होने का कारण पूछा और अभद्रता की।
- हरीश ने युवती को दोबारा बाइक पर बैठा लिया और घर तक छोड़ दिया।
- इस दौरान वापस लौटते समय आरोपियों ने हरीश और उसके भाई अवनीश को घेरकर जमकर पीटा।
- सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को पीवीएस चौकी ले आई।
- आरोपियों ने अपने कुछ साथियों को कॉल करके बुला लिया।
भाजपा नेताओं के दवाब में काम कर रही पुलिस
- आरोप है कि रात करीब 10:30 बजे के आसपास दर्जनों युवकों ने चौकी पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और पुलिस के सामने ही हरीश और उसके भाई को पीटा।
- इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।
- यहां पर भी पुलिस ने अपना रंग दिखा दिया।
- बीजेपी नेताओं के दबाव में पुलिस ने पीड़ितों को ही लॉकअप में बंद कर दिया।
- इस बीच इस खबर को सुन कर लड़की भी थाने पहुंच गयी, आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया।
- जबकि हरीश की मंगेतर आरोपियों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाती रही।
- थाना प्रभारी मेडिकल ने तो सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आदेशों की भी हवा निकाल दी।
- पीड़िता की सुनवाई की जगह उस के हरीश और उस के भाई को हवालात में बंद कर दिया।
- दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की बात कहकर थानेदार धर्मेंद्र सिंह ने पल्ला झाड़ लिया।
- पीड़िता की ओर से भाजपा के अंकित और सागर और विनोद के साथ 30 अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है।
- वहीं आरोपियों ने भी मारपीट की तहरीर दी है।
- हरीश और उसके भाई को करीब दो घंटे तक मेडिकल कालेज के लॉकअप में बंद रखा गया।
- रात करीब एक बजे उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया।
- इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया था लेकिन इसके बावजूद उनके साथ भाजपा के समर्थकों ने मारपीट की और परिवार की युवती के साथ छेड़छाड़ की।
- इतना ही नहीं चौकी में पिटाई की गई और अब सुनवाई भी नहीं हो रही है।
- हमें बीजेपी को वोट देने का परिणाम मिला है।
https://youtu.be/_I-f3BsI9fY
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aliganj
#aliganj me baval
#Anti-Romeo
#Bagwal
#BJP
#Campaign
#clash lucknow university students and up police
#Doyle 100
#female policeman
#filed
#floor saini
#Gundai
#hangama
#High Court
#Hindu Youth Vahini
#Hungama
#leader
#lu ke chhatra
#Lucknow Police
#marpeet
#Meerut
#Oppn
#Petition
#photo
#police ke sath baval
#shamli
#ssp
#ssp court me talb
#ssp manzil ko court ne kiya talab
#Student
#summons
#tampering
#University of Lucknow
#UP Police
#Video
#Yogi Sarkar
#अभियान
#अलीगंज
#एंटी रोमियो
#एसएसपी
#गुंडई
#छात्र
#छेड़छाड़
#डॉयल 100
#तलब
#दायर
#नेता
#फोटो
#बवाल
#भाजपा
#मंजिल सैनी
#महिला पुलिसकर्मी
#मारपीट
#मेरठ
#याचिका
#यूपी पुलिस
#योगी सरकार
#लखनऊ पुलिस
#लखनऊ विश्वविद्यालय
#वीडियो
#शामली
#हंगामा
#हाईकोर्ट
#हिन्दू युवा वाहिनी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.