योगी आदित्य नाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाये जाने से पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है।

  • सपथ ग्रहण से पहले कानपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगी की आरती कर पूजा अर्चना की।
  • कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
  • जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के सीएम बनने की घोषणा हुई है पूरे प्रदेश में बीजेपी वर्कर अपने-अपने तरीके से ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं।
  • इसी कड़ी में कानपुर में योगी आदित्य नाथ के तश्वीर की ढोल नगाडो व शंखनाद के साथ उनकी भव्य आरती की गई।
  • जय श्री राम और हर-हर मोदी घर-घर योगी के नारे लगे।

बीजेपी खेमे में खुशी की लहर

  • कानपुर के गुजैनी इलाके में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया चुने जाने के बाद खुशी का इज़हार सड़कों पर किया।
  • गुजैनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने आरती संखनाद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

  • सभी ने योगी की आरती गाई और जय श्री राम के नारे लगाये।
  • ‘सब का साथ, सब का विकास’ के स्लोगन के साथ प्रदेश की इस पारी के लिए योगी आदित्य नाथ को शुभकामनायें दीं।

  • इस मौके पर बूथ अध्यक्ष विशाल सक्सेना ने कहा कि हमारा स्लोगन है ‘सबका साथ, सबका विकास’ हम सभी की यही कामना है।
  • इसी स्लोगन के साथ प्रदेश में सभी वर्ग और सभी समुदाय के लोगों का विकास हो।
  • रविवार को हमें प्रदेश का नए सीएम मिल रहे हैं इनके शपथ ग्रहण से पहले हमने उनकी आरती कर पूजा अर्चना की है।

  • महंत योगी नाथ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो को पूरा करेगे जैसे प्रदेश वासियों ने अपने जनमत से बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है।
  • प्रदेश की जनता भी अब यही चाहती है ‘हर-हर मोदी, घर-घर योगी’।
  • इसी क्रम में हमारे राष्ट्रीय नेंत्रत्व ने इसे सार्थक किया है।
  • हमको पूरा विश्वास है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें