[nextpage title=”BJP” ]
अभी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार को बने हुए कुछ चंद दिन ही बीते है। सपा की तरह बीजेपी कार्यकर्ताओ की गुंडई भी शुरू हो गई है। यूपी फिरोजाबाद जिले में भाजपा नेता की डेड बॉडी को ले जा रही एम्बुलेंस के साथ गाड़ी से आ रहे परिजनों से टोल टैक्स मांगने पर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की।
अगले पेज पर देखिये घटना का सीसीटीवी:
[/nextpage]
[nextpage title=”BJP” ]
यह है पूरा घटनाक्रम
https://youtu.be/gsdkclPUYL4
- जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के उसायनी के रहने वाले एक युवक राहुल पचौरी का शव आगरा के थाना एत्मादपुर के इलाके में मिला था।
- परिजन शव का आगरा से पोस्टमार्टम करवा के उसे फिरोजाबाद अपने गांव ले जा रहे थे।
- टोल टैक्स पर एम्बुलेंस के अलावा परिजनों की एक दो गाड़ियां और भी थी।
- उनसे टोल कर्मियों ने टोल मांगा तो उन्होंने डेड बॉडी का हवाला दे दिया।
- लेकिन जब टोलकर्मी नहीं माने तो परिजनों ने टोल देने के बाद बापस गांव से लौटकर तमाम लोगों के साथ परिजनों ने टोल टैक्स पर आकर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा काटा।
- मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया और मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
- इसी दरम्यान यह हंगामा हुआ, सीसीटीवी के आधार पर हुई बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी और कार्यकर्त्ताओं की पहचान, टोल टैक्स के मैनेजर ने बीजेपी के भाजयुमों ज़िलाध्यक्ष सहित कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ दी तहरीर है।
- हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसी आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Assault
#BJP supporter
#bjp supporters
#CCTV
#disorder
#firozabad
#firozabad cctv
#firozabad me toll plaja par marpeet
#stormed
#subversion
#toll plaza
#Toll Plaza employees beaten by bjp suporter
#Video
#watch cctv
#टोल प्लाजा
#तोड़फोड़
#फिरोजाबाद
#भाजपा समर्थक
#मारपीट
#वीडियो
#सीसीटीवी
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.