[nextpage title=”video viral” ]
यूपी में विधान सभा चुनाव 2017 में जहां टिकट बटवारे के दौरान सभी पार्टियों में खूब खींचतान हुई। वहीं अब चुनाव जीतने को लेकर सौदेबाजी भी शुरू हो गई है।
- ताजा मामला गाजियाबाद का है यहां एक भाजपा प्रत्याशी का समर्थक रालोद प्रत्याशी के घर पीएम मोदी की रैली से पहले पहुंच गया और चुनाव न लड़ने के लिए दो करोड़ रुपये में डील तक कर डाली।
- इस दौरान साथ में गए एक समर्थक ने इस बाचचीत का वीडियो वायरल कर दिया।
- इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है, हालाकि भाजपा समर्थक ने बाद में रालोद से माफी मांग ली लेकिन इस संबंध में ऊंचे स्तर के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
अगले पेज पर देखिये डीलिंग का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video viral” ]
सीट छोड़ दो करोड़ों विड्रा कर लेना
https://youtu.be/TGJW0XQ5fZA
- जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले में भाजपा कमजोर स्थित में बताई जा रही है।
- इसीलिए पीएम मोदी भी यहां की जनता में जोश भरने के लिए बुधवार को हॉटसिटी में पहुंच रहे हैं।
- रालोद प्रत्याशी सुलतान सिंह खारी का आरोप है कि पीएम मोदी की रैली से पहले सुबह भाजपा प्रत्याशी उमेश गर्ग उनके पास में पहुंचे।
- इस दौरान उन्होंने उनका स्वागत भी किया।
- रालोद प्रत्याशी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी ने कुछ देर तक उनकी तारीफ की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि आप बैठ जाओ इसके लिए आप करोड़ों रुपये विड्रा कर लेना।
- उन्होंने जब इसका विरोध जताया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने माफी मांग ली।
- लेकिन इस दौरान एक शातिर कार्यकर्ता ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के शीर्ष नेता इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
- इसके अलावा पीएम मोदी के स्टेज पर भी पहुंचाने की बात कही।
- इस पर जब विरोध जताया गया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो माफी मांग ली।
- कुछ समर्थकों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
- हालाकि भाजपा प्रत्याशी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह पीएम के बेहद करीबी हैं।
- खारी जी काफी लोकप्रिय प्रत्याशी हैं इसलिए उनसे मिलने गए थे रूपये देने या सीट से बैठने की उन्होंने कोई बात नहीं की।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp and rld canditate in ghaziabad
#bjp candidate
#Ghaziabad rally
#offered
#RLD candidate
#rs 2 crore
#seat deal
#sultan Singh Khari assembly seat
#Sultan Singh Khari two million offers
#the Prime Minister
#umesh garg
#Video
#Viral
#उमेश गर्ग
#गाजियाबाद रैली
#दो करोड़ का ऑफर
#प्रधानमंत्री
#भाजपा प्रत्याशी
#रालोद प्रत्याशी
#वीडियो
#सीट के लिए सौदा
#सुल्तान सिंह खारी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.