भले ही प्रदेश सरकार बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए एम्बुलेंस सेवा (brother carries burnt sister) संचालित कर रही हो लेकिन एक महिला को आपातकालीन सेवा के आभाव में तड़पना पड़ा। हरदोई के जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में रेफर मरीजों के लिए एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई।
ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों में 92830 कैदियों ने किया योग!
- बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध ही नहीं कराई जाती है।
- इसके कारण उन्हें प्राइवेट वाहनों द्वारा मरीजों को मरीजों को लखनऊ तक ले जाना पड़ता है।
- ताजा मामला शहर कोतवाली का है जहां से एम्बुलेन्स न मिलने पर बहन को गोद मे लेकर भाई भटकता रहा।
ये भी पढ़ें- योग दिवस में लगीं 1000 बसें, 200 पॉइंट से कर रहीं मदद!
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के सरकारी जिला अस्पताल का है।
- शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगदिया निवासी गंगावती पत्नी हरिशचन्द्र 14 जून को घर मे खाना बनाते समय झुलस गई थी।
- उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर गंभीर अवस्था में झुलसी महिला को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- आगरा में 10000 लोगों ने राज्य मंत्री के साथ किया योग!
- परिजनों द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों से एंबुलेंस मुहैया कराने की बात की गई तो उनसे कहा गया कि प्राइवेट वाहन से लेकर जाओ।
- गंभीर अवस्था में झुलसी महिला को उसका भाई कंधे पर लादकर टैक्सी स्टैंड तक पहुंचा वहां से प्राइवेट वाहन द्वारा लखनऊ ले गया।
- इस मामले में (brother carries burnt sister) अधिकारी पूरी तरह खामोश हैं।
- सीएमएस से लेकर सीएमओ तक जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं और कैमरे के सामने बोलने से मना कर रहे है।
ये भी पढ़ें- तस्वीरें: लखनऊ मेट्रो को मिली पांचवीं ट्रेन!
https://youtu.be/EA9kN0zYsAs
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ambulance
#bahan ko god me lekar bhai
#bahn ko kandhe par ladkar ghuma bhai
#brother carries burnt sister on shoulder
#brother wandering on the shoulder
#Hardoi
#hardoi me amulence ka abhav
#the ambulance service collapsed
#Video
#wandering the brother in the arms
#एम्बुलेंस
#एम्बुलेंस सेवा ध्वस्त
#बहन को कंधे पर लादकर भाई भटकता रहा
#बहन को गोद में उठाकर भाई घूमता रहा
#वीडियो
#हरदोई
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.