जब मैं 5 साल का था, तब सरयू नदी के तट पर आया करता था। यहां पर एक पीपल का वृक्ष हुआ करता था जिसके पास से हम लोग सरयू नदी को पार किया करते थे। उस समय सरयू नदी पर हम छोटे-छोटे बच्चे यहां पर जो गेंदे के फूल की पुष्प मालाएं नदी में चढ़ाई जाती थी उनको पकड़ने के लिए पीछा करते थे। उस समय बंदरों ने हम लोगों को काटा था। (Captain kk kaul)

वीडियो: अनाथालय में मासूमों ने भाजपा नेता के साथ मनाई दीवाली

हृदय हो गया गदगद

  • 73 साल बाद अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम देखने पहुंचे कैप्टन केके कौल ने कहा कि मेरा हृदय बहुत ही गदगद हो रहा है।
  • यहां इतना सुंदर वातावरण देखने को मिल रहा है।
  • इससे पहले ऐसा वातावरण नहीं देखने को मिला।

वीडियो: 14 साल ‘वनवास’ के बाद जगमग होगी अयोध्या

  • अब बहुत बदलाव लग रहा है।
  • बहुत ही सुंदर लग रहा है।
  • इस समय काफी बदलाव हो गया।

मायावती ने दिवाली-गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की दीं शुभकामनायें

  • इतना बेहतर लग रहा है कि शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
  • यह खास बातें दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान कैप्टन केके कौल ने कहीं। (Captain kk kaul)

सीएम योगी अयोध्या में मनाएंगे छोटी दिवाली, यहां देखें कार्यक्रम का समय

https://youtu.be/QSSVXVpZMKI

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें