राजधानी में गुंडों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को गुंडों ने बेरहमी से पीट दिया तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। (CM security Inspector)

कानपुर: युवक के सीने में भाला मारकर हत्या

  • बताया जा रहा है कि कुछ गुंडों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को डंडो से बेरहमी से पीट दिया।
  • हालांकि ये घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
  • पिटाई की ये घटना गोमतीनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
  • इस संबंध में थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि तहरीर मिल गई है।
  • तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

किशोर गृह में कांस्टेबल की सर्विस रायफल से चली गोली, होमगार्ड की मौत

https://youtu.be/Ur7xyZVm1DE

कानपुर: नियंत्रण में स्थिति लेकिन डीएम की दूसरी असफलता

स्वच्छता अभियान के तहत हुई घटना

  • जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गोमतीनगर विस्तार स्थित गोमतीनगर एक्सटेंशन के पार्क व्यू अपार्टमेंट में सीएम सुरक्षा में तैनात इस्पेक्टर राजवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं।
  • पुलिस के अनुसार, सोमवार को सुबह प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान और गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा था।
  • इस दौरान सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास कुछ लोगों के कहासुनी हो गई।

SSB के जवानों ने साफ की विजयपुर गांव की गंदगी

  • करीब 11:44 बजे अज्ञात बदमाशों ने साफ सफाई के दौरान इस्पेक्टर पर गुंडे ने डंडे से ताबड़तोड़ कई वार करके उन्हें घायल कर दिया।
  • इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी को हिम्मत नहीं हुई कि गुंडे को पकड़ें। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह घायल इंस्पेक्टर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
  • थाना प्रभारी गोमती नगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। (CM security Inspector)

वीडियो: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, आगजनी-लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें