उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे नामी स्कूलों में से एक सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ‘CMS’ की सभी शाखाओं में बच्चों के लिए बस सुविधा उपलब्ध है. CMS की सभी शाखाओं में चलने वाली ज़्यादातर बसें स्कूल की निजी बसें है. लेकिन थोड़े से पैसों के चक्कर में इस बसों के चालक स्कूल की निजी संपत्ति का जमकर फायदा उठा रहे हैं. बता दें कि ये चालक स्कूल की निजी बसों से प्राइवेट सवारियां ढोते हैं.
ये भी पढ़ें : जानें तब क्या हुआ जब आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंची KGMU की टीम
बस चालकों की करतूतों से बेखबर स्कूल प्रशासन-
https://youtu.be/cAQbZ-oOKs0
- लखनऊ के सबसे नामी स्कूल CMS के बस चालक स्कूल की नाक के नीचे बड़ा खेल खेल रहे हैं.
- इस दौरान इन बस चालकों की करतूतों से स्कूल प्रशासन भी बेखबर है.
- बता दें कि CMS स्कूल के बस चालक स्कूल प्रशासन ने नज़र बचा कर प्राइवेट सवारियां ढोते हैं.
- जिसके लिए वो स्कूल की बसों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं.
- इस दौरान हमारे कैमरामैन के कैमरे में एक ऐसे ही बस चालक की करतूत कैद हो गई.
- बता दें कि CMS स्कूल की UP32-CZ-3872 नंबर की बस को हमारे कैमरामैन ने प्राइवेट सवारियां ढोते हुए अपने कैमरे में कैद किया.
- बता दें की बस चालक इस बस का इस्तेमाल स्कूल से छूटने के बाद प्राइवेट सवारियां ढोने करता है.
ये भी पढ़ें : यूपी को मिले 2065 नए चिकित्सक, जल्द होगी तैनाती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....