उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दुधली में आज आंबेडकर जयेंती को लेकर एक शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए. जिसके बाद एक पक्ष ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव मेंन सीओ पुलिस और मीडिया सहित 16 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पथराव में बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा घायल-
- सहारनपुर के दुधली में आज आंबेडकर जयेंती को लेकर एक शोभा यात्रा निकाली गई.
- लेकिन शोभा यात्रा का विरोध कर रहे एक समुदाय ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया.
- पथराव में सीओ पुलिस और मीडिया कर्मी सहित 16 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए.
- साथ ही बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा भी पथराव मे घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- इस दौरान लोगों ने दुकानों में सामान की लूटपाट की तथा तोड़फोड़ भी की.
- पथराव के दौरान डीएम शाहजहांपुर और एसएसपी ने भाग कर अपनी जान बचाई.
- यही नही कमिश्नर की गाडी भी इस दौरान बुरी तरह तोड़ डाली गई.
- जब की हाईवे पर भी जमकर आगजनी की गई.
- पत्थर फेंकने वालों नें एसपी के आवास पर लगी नेमे प्लेट और cctv कैमरे भी तोड़ डाले.
- जबकि बंगले के बाहर देहरादून हाइवे को पूरी तरह जाम कर दिया है
- बात दें की इस यात्रा को निकालने की परमिशन नही दी गई थी.
- लेकिन इसके बावजूद ये यात्रा निकाली गई थी.
- गौरतलब को की इस इलाके में रविदास यात्रा पर भी दो बार बवाल हो चूका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#16 injured
#16 घायल
#communal tension
#hindi. DM Saharanpur
#Pothole
#Saharanpur
#saharanpur shobha yatra
#SSP saharanpur
#Video
#video communal tension in saharanpur shobha yatra many injured hindi
#एसएसपी सहारनपुर
#डीएम सहारनपुर
#पथराव
#वीडियो
#शोभायात्रा
#सहारनपुर शोभा यात्रा
#सांप्रदायिक तनाव
#हिंदी
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....