उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (shrikant sharma) ने लखनऊ के योजना भवन में आयोजित बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों के पेंच कसे। उन्होंने बैठक में कहा कि खराब ट्रांसफार्मर शहरों में 24 और गांवों में 48 घंटे में बदले जाने का मुख्यमंत्री का निर्देश है। इसमें अगर देरी हो रही है तो लापरवाहों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें- तो इस बार CM आवास में नहीं होगी रोज़ा इफ़्तार पार्टी!

शिकायतो पर अफसरो से मांगा जवाब

  • राज्य ऊर्जा मंत्री (shrikant sharma) ने बैठक में काफी नाराजगी जताई।
  • उन्होंने जनसुनवाई, ऑनलाइन शिकायतों पर अफसरो से जवाब मांगा है।
  • ऊर्जा मंत्री ने खराब परफॉर्मेंस वाले अफसरो को हटाने के भी निर्देश दिए हैं।
  • श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था बहुत जर्जर है इसको सुधारने की कोशिश की जा रही है।
  • उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर घर में बिजली पहुंचेगी।
  • सरकार 24 घंटे बिजली देगी साथ ही बिलिंग पूरी होगी इसके लिए सरकार बकाए की वसूली कर रही है।

ये भी पढ़ें- बाइक रैली ‘उड़ान’ से कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश!

योजना भवन में हुई समीक्षा

  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (shrikant sharma) ने प्रदेश में विद्युत क्षेत्र में चल रहे काम की जानकारी के लिए योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की।
  • समीक्षा बैठक दोपहर के 1:30 बजे तक चली।
  • मीटिंग में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा की गई।
  • यह पहले चरण की समीक्षा मीटिंग थी।
  • दूसरे चरण की समीक्षा मीटिंग दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी।
  • इसमें (shrikant sharma) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की समीक्षा की जायेगी।

ये भी पढ़ें- कल 64 जिलों में रेस्क्यू वैन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें