‘नाम बड़ा पर दर्शन थोड़े’ यह कहावत एकदम सटीक बैठती है राजधानी के शहीद पथ के निकट स्थित (Ansal API lucknow) अंसल एपीआई पर। जी हां! यहां रहने वाले अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वो इसलिए कि अभी केवल शुक्रवार को ही बारिश हुई तो यहां ब्लॉक के अंदर इतना जलभराव हो गया कि रहने वालों को बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इस संबंध में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- वीडियो: सर्किट हाउस बना शराबियों का अड्डा!

घरों में दुबके रहे लोग

ansal api shaheed path lucknow

  • कहने को तो सुशांत गोल्फ सिटी (अंसल एपीआई) के नाम से मशहूर इस ग्रुप ने अपना अच्छा खासा प्रचार कर रखा है।
  • इससे आकर्षित होकर लोग यहां फ्लैट खरीद लेते हैं लेकिन यहां सुविधाओं का टोटा होने के कारण बाद में खुद को ठगा महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें- वीडियो: वेतन ना मिलने पर नगर निगम जोन 3 में हंगामा!

  • यह हम नहीं बल्कि यहां रहने वाले लोगों का कहना है।
  • बता दें कि शुक्रवार को शहर भर में बारिश हुई।
  • कई जगह जल भराव की समस्या हुई।
  • लेकिन इस दौरान अंसल एपीआई में इतना जल भराव हो गया कि लोग अपने आवास से शनिवार को भी नहीं निकल पाए और दुबके रहे।

ये भी पढ़ें- वीडियो: गायत्री के अवैध आशियाने पर चला एलडीए का बुलडोजर!

नहीं उठता शिकायती नंबर

ansal api shaheed path lucknow

  • सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर-डी-1 में भयंकर जल भराव की समस्या यहां के 22 फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने जब प्रबंधन का कार्य देख रहे ललित गुप्ता को दी।
  • तो उन्होंने कॉल ही नहीं रिसीव की।

ये भी पढ़ें- बकाया फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को पीटा!

  • पीड़ितों ने जब वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री नंबर 18002665565 पर कॉल की तो भी कॉल नहीं उठी।
  • आरोप यह भी है कि कॉल कनेक्ट होने के बाद आईवीआर पर घंटों इंतजार करना पड़ता है लेकिन कॉल रिसीव नहीं होती।

ये भी पढ़ें- विवाहिता को किया जलाकर मारने का प्रयास, केस दर्ज!

  • यहां तक की इस बहुचर्चित सिटी की वेबसाइट पर भी केवल एक प्रतिशत ही कस्टमर सटिस्फैक्शन अंकित है।

ansal api shaheed path lucknow

  • इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां का हाल क्या होगा।
  • बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाली अंसल एपीआई पर कई आरोप पहले भी लग चुके हैं।
  • इनमें किसानों की जमीन कब्जाने, लिफ्ट में छेड़छाड़, सहित कई मामले शामिल हैं।
  • हालांकि (Ansal API lucknow) इस मामले में जानकारी मांगने पर जिम्मेदार भी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- तस्वीरें: गमगीन माहौल में निकाला गया 21वीं रमजान का जुलूस!

ये भी पढ़ें- बलिया रिहाई मंच नेता मंगल राम पर जानलेवा हमला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें