[nextpage title=”Sadhvi Nira njan Jyoti ” ]
चुनाव आयोग ने जैसे ही यूपी के चुनाव का बिगुल फूंका है वैसे ही नेता सक्रिय हो गए हैं। कोई अचार संहिता का सम्मान कर रहा है तो कोई विवादित बयानबाजी कर रहा है। सात चरणों में होने वाले यूपी चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए बलिया पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने चुनाव आयोग को बधाई दी। साथ ही एक विवादित बयान देते हुए कहा कि देश में दो संतान किसी की भी हों उसमें कोई मजहब या जाति आड़े नहीं आना चाहिए। पर दो संतान से ज्यादा पैदा करने वालों को मताधिकार से वंचित कर सरकारी सुविधाएं जिस दिन बंद कर कर दी जाएगी जनसंख्या बराबर हो जायेगी।

अगले पेज पर देखिये विवादित बयान का वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”Sadhvi Nira njan Jyoti ” ]

अखिलेश और माया पर भी साधा निशाना

https://www.youtube.com/watch?v=IhM0Qx4idj8&feature=youtu.be

  • साध्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सपा अध्यक्ष पद से हटाकर खुद वहां बैठ गये।
  • ऐसा कर अखिलेश ने औरंगजेब को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश केवल प्रचार माध्यमों और अपने परिवार में लोकप्रिय हैं।
  • उन्होंने कहा कि सपा परिवार का झगड़ा मुलायम की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।
  • अगले एक दो-दिन में मुलायम और अखिलेश फिर एक हो सकते हैं।
  • साध्वी ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने धर्म के नाम पर वोट मांगने को गलत ठहराने के उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले के बावजूद मंगलवार को प्रेसवार्ता में जिस तरह मुस्लिमों के साथ ही जातीय स्तर पर वोट देने का अनुरोध किया उससे उनकी बौखलाहट उजागर होती है।
  • साध्वी कहा कि प्रदेश सरकार पहले परीक्षा कराना चाहती थी ताकि चुनाव में देरी से हों जिसे चुनाव आयोग ने मना कर दिया।
  • उन्होंने कहा कि सपा और बसपा पहले ही हार चुकी है इस बार भाजपा बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाएगी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें