पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराधों की संख्या में ख़ासा इजाफा देखने को मिला है. हालात अब इस कदर बदतर हो चले हैं की बेख़ौफ़ अपराधी कभी भी किसी को भी अपनी गोलियों का निशाना बना ले रहे हैं. जिसके चलते यहाँ लोग अब घरों से निकलने से भी घबराते हैं. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ स्थित ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के रशीद नगर का है. जहाँ आज बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दूकान में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
सीसीटीवी में कैद हुई हमलावरों की करतूत-
https://www.youtube.com/watch?v=CL1kpV69c2A&feature=youtu.be
- मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के रशीद नगर में स्थित एक शोरूम में बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
- अचानक हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई.
- हालांकि इस हमले में व्यापारी हाजी अफजाल मलिक का पुत्र बाल-बाल बच गया .
- जबकि हमलावरों की करतूत CCTV में कैद हो गयी.
- घटना की सूचना मिलने के बाद थाना ब्रह्मपुरी पुलिस और सीओ ने मौके का मुआयना किया.
ये है पूरा मामला-
- दरअसल , मेरठ के रशीदनगर निवासी हाजी अफजाल मलिक का लिसाड़ी रोड पर अनस फैशन के नाम से कपड़े का शोरूम है.
- आज अफजाल का पुत्र तनवीर शोरूम पर बैठा था.
- इस दौरान लाल पल्सर पर सवार तीन युवक वहां आ पहुंचे.
- बाइक के पीछे बैठे दो युवकों ने शोरूम में बैठे तनवीर को निशाना बनाते हुए पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
- हालांकि हमला होते ही तनवीर जमीन पर लेट गया और छिपकर अपनी जान बचाई.
- इस दौरान युवकों ने तीन-चार राउंड फायर किए, जिसमें शोरूम के शीशे टूट गए.
- मात्र कुछ सेकैण्ड में घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए.
- उधर, दिनदहाड़े हुई फायरिंग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
- जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
- घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी अफजाल भी शोरूम पहुंच गए.
- इस दौरान हाजी अफजाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक वर्ष पहले इलाके के बिल्डर डब्बू से इरा गार्डन में एक फ्लैट खरीदा था.
- इस फ्लैट की आधी रकम अभी बकाया है, जिसे लेकर उनका डब्बू से विवाद चल रहा है.
- उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व उनके मोबाइल पर सुल्तान नाम के व्यक्ति ने काॅल किया था.
- जिसने उनसे बीस लाख की रंगदारी मांगी थी.
- फिलहाल इस मामला में अफजाल ने डब्बू, मेहराज, वसीम और आमिश को नामजद करते हुए हमले की तहरीर दी है.
- गौरतलब हो की ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड होगी थी.
- जिसका फुटेज निकलवाकर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Brahmapuri police
#Brahmapuri police station
#Brahmapuri thana
#Firing
#firing capture in cctv
#firing incident capture in cctv
#meerut police
#rasheed nagar
#UP Police
#Video
#कपडा शोरूम में बदमाशों ने की फायरिंग
#दिनदहाड़े हुई फायरिंग
#बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में की फायरिंग
#ब्रह्मपुरी पुलिस
#मेरठ
#रशीद नगर
#सीसीटीवी
#हत्या की शाजिश
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....