[nextpage title=”Entire family Murder ” ]

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ में एक कलयुगी बाप ने अपने और अपने भाई के परिवार के 10 लोगों का बेरहमी से कीटनाशक पिलाकर कत्ल कर दिया और खुद भी फंदे से झूल गया। लेकिन कातिल की भाग्यशाली पत्नी तब्बस्सुम और बेटी अफसर बानो खतरे से बाहर है जिनका इलाज जगदीशपुर अस्पताल में चल रहा है। मरने वालो में आठ बच्चे दो महिला समेत एक पुरुष शामिल है।

अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये मृतकों की सूची:

[/nextpage]

[nextpage title=”Entire family Murder ” ]

बेटी ने बताई खौफनाक कहानी

https://www.youtube.com/watch?v=UxMmomOB2gY&feature=youtu.be

  • मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटका मिला है मरने वालों में 6 बच्चे शामिल हैं।
  • घटना का पता तब चला जब एक व्यक्ति इस परिवार के घर पहुंचा ग्रामीणों के द्वारा मुखिया की पत्नी तब्बस्सुम और बेटी (अफसर बानो) को बेहोशी की हालत में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया।
  • अस्पताल में बेटी ने बताया कि पिता ने रात में घर के सदस्यों को दवा भी पिलाई थी।
  • जिसके बाद सब सो गए सुबह रजाई हटाकर देखा गया तो सबके गले कटे थे।
  • मरने वालों में हुसैना (30) तथा नौ लड़कियां जिनमें, रुबीना, शाहतींन, शमशुद्दीन, मरियम, सानिया बानो, उजरा बानो, आफरीन, अफसार, बानो, महक, निसार, फातिमा, शामिल हैं।
  • जमालुद्दीन महोना कस्बे में बैट्री और गैस ‌सिलेंडर की ‌मेंटेनेंस का करता था।
  • मौजूदा समय पर जमालुद्दीन के पास दस विसवा जमीन है।
  • जमालुद्दीन ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है।
  • मृतको के रिश्तेदार शवों को पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे।
  • सूचना मिलते ही मौके पर मंडल के डीआईजी राकेश चंद्र साहू, जिलाधिकारी चंद्रकांत पाण्डेय, एसपी अमेठी संतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें