उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहाँ योगी आदित्यनाथ की सरकार है वही दूसरी तरफ सत्ता के नशे में चूर सरकारी अधिकारी आम जनता को तो छोड़िये साधू संतों को भी रौब दिखने से बाज़ नही आ रहे. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ जनपद का है जहाँ आज इंद्रप्रस्थ पीठ महामंडलेश्वर आदि जगद्गुरु शंकराचार्य विद्यावन मंडल के राष्ट्र अध्यक्ष न्याय की गुहार लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटीज एंड चिट फंड्स ऑफिस मेरठ पहुंचे थे. लेकिन डिप्टी रजिस्टार सुभाष सिंह ने न केवल महामंडलेश्वर के इस अधिकारी को सीएम के गढ़ गोरखपुर के रहने का रोब दिखाया बल्कि साधु संतों को धीमी आवाज में बोलने की नसीहत भी दी.

https://youtu.be/XmYb_XgS-j4

मीडिया को दी कैमरा बन्द करने की धमकी-

  • इंद्रप्रस्थ पीठ महामंडलेश्वर आदि जगद्गुरु शंकराचार्य विद्यावन मंडल के राष्ट्र अध्यक्ष न्याय की गुहार लगाने आज रजिस्टार सोसाइटीज एंड चिट फंड्स ऑफिस मेरठ पहुंचे थे.
  • लेकिन डिप्टी रजिस्ट्रार सुभाष सिंह ने न केवल महामंडलेश्वर के इस अधिकारी ने सीएम के गढ़ गोरखपुर के रहने का रोब दिखाया,
  • बल्कि साधु संतों को धीमी आवाज में बोलने की नसीहत भी दी.
  • इस दौरान कवरेज करने मीडिया के लोग भी वहां पहुंचे.
  • इस पर रजिस्टार ने मीडिया को भी हड़काते हुए कैमरा बन्द करने की धमकी दी.
  • इतना ही नहीं डिप्टी रजिस्ट्रार ने मीडियाकर्मियों को बिना परमिशन लिए अंदर आने पर उनके ऊपर कानून कार्यवाही की धमकी देते हुए कानून का पाठ पढ़ाने लगे.

 सीएम से करेंगे महाराज डिप्टी रजिस्टार की लिखित शिकायत-

  • आपको बता दें की पूरा मामला बागपत जिले के खेड़ा संस्कृत महाविद्यालय के फर्जीवाड़े का है .
  • जहाँ करोड़ो की संपत्ति हड़पने का प्रयास किया गया.
  • जिसमें मेरठ के रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मोटे पैसे लेकर सहयोग किया.
  • इसके बाद महाराज ने इस डिप्टी रजिस्टार की लिखित में मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करने की बात कही है.
  • उन्होंने कहा कि अगर इस अधिकारी पर कार्यवाही नही हुई तो हम इसके कार्यालय के बाहर ही आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें